Stylish Blouse Design: अगर आप अपने लुक को बिल्कुल डिफरेंट बनाना चाहती हैं तो आप इसके बारे में ज्यादा सोचे नहीं बल्कि आपको इसे बेहतर करना होगा, लेकिन आप हर चीज में बिल्कुल पीछे नहीं रह सकतीं, जैसे कि घर में किसी की शादी है, तो जाहिर सी बात है आपने अलग-अलग फंक्शन्स के लिए अलग-अलग आउटफिट्स डिसाइड किए होंगे। जैसे की आप किसी मौके पर आप लहंगा पहनती हैं तो किसी मौके पर आप स्कर्ट पहनती हैं तो किसी मौके पर आप शरारा पहनती हैं। कई कपड़ों को बनाने या खरीदने में बहुत पैसा खर्च होते हैं।
आज हम आपको इस समस्या का एक ईजी सॉल्यूशन बताने वाले हैं, जिससे कम पैसे में आप कई सारे लुक क्रिएट कर सकती हैं, तो इसके लिए आपको केवल एक ब्लाउज में इन्वेस् करना होगा। यह करने के लिए आप एक डिज़ाइनर ब्लाउज लें जिसे आप साड़ी, स्कर्ट या लहंगे के साथ पहन सकें। इसके लिए कौन सा ब्लाउज सबसे बेस्ट हैं। आइए जानते हैं इस बारे में…
प्लंजिंग नेक ब्लाउज
इस तरह के ब्लाउज को आप साड़ी और लहंगे के साथ आराम से कैरी कर सकती हैं। यह देखने में बेहद स्टाइलिश लगता है और अगर आप इसे कॉन्फिडेंस के साथ पहनेंगी तो बेहद खूबसूरत लगेंगी। इसमें फ्रंट नेक थोड़ा डीप होता है, तो इसलिए आप इसे साड़ी के पल्लू या लहंगे की चुन्नी से थोड़ा कवर कर कंफर्टेबल रह सकती है।
बोट नेक ब्लाउज
इस ब्लाउज को आप साड़ी, लहंगा या स्कर्ट के साथ पहनकर खूबसूरत और स्टाइलिश दिख सकती हैं।अगर आप फ्रंट या बैक में डीप नेक में कंफर्टेबल नहीं रहती, तो आपके लिए बोट नेक का ऑप्शन है हर तरीके से बेस्ट।
यह भी पढ़ें : जनवरी की ठंड में गर्मा गर्म पकोड़ों संग खाएं खट्टी मीठी चटनी, जानिए गुड़ और इमली की चटनी बनाने की रेसिपी
फुल स्लीव ब्लाउज
इसका भी एक अलग ही ग्रेस है। वैसे तो लंबी फुल स्लीवब्लाउज साड़ी के साथ अच्छे लगते हैं, लेकिन आप इन्हें लहंगे के साथ भी पहन सकती हैं। अब आपके इतने सारे ऑप्शन् में से स्टाइल और कंफर्ट ब्लाउज चुनें जो आपके हिसाब से सही हो ।