Bridal Lehenga Blouse Design: शादी के सीजन में महिलाओं ने अपनी शादी की डेट फिक्स कर ली है। वो खूब शॉपिंग और शादी की तैयारियां कर रही हैं और अपनी शादी के दिन खूबसूरत दिखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। बालों और त्वचा की देखभाल से लेकर शादी में क्या पहनना है, उन्होंने एक लंबी लिस्ट तैयार कर रखी होगी। शादी के दिन खास होता है दुल्हन का लहंगा। लहंगा जितना खूबसूरत होगा उतना ही सुंदर लहंगे के ब्लाउज का डिज़ाइन भी लगना चाहिए। ब्राइड अक्सर ब्लाउज के डिज़ाइन में कन्फ़्यूज होती हैं। अगर आप सेलिब्रिटी फैशन के दीवाने हैं, तो आप अपनी शादी के लिए ये सिंपल डिज़ाइनर ब्लाउज बनवा या खरीद सकती हैं। आज हम आपको लहंगे के डिज़ाइनर ब्लाउज के बारे में बताते हैं।
रफ़ल स्लीव्स ब्लाउज (Bridal Lehenga Blouse Design)
रफ़ल स्लीव्स ब्लाउज़ लहंगे के साथ काफ़ी स्टाइलिश और खूबसूरत लगते हैं। इस तरह के ब्लाउज को आप सगाई पार्टी या कॉकटेल पार्टी में लहंगे के साथ पहन सकती हैं। इस प्रकार की स्लीव्स थोड़ी अनकंफर्टेबल हो सकती हैं, लेकिन जब स्टाइल की बात आती है, तो ये काफ़ी स्टाइलिश लगती हैं।

यह भी पढ़ें: TOMATO FOR GLOWING SKIN: चाहिए है चेहरे पर निखार तो टमाटर का ऐसे करें इस्तेमाल, चमक उठेगी स्किन
कट स्लीव्स डीप नेकलाइन ब्लाउज
अगर आप डीप नेक ब्लाउज पेहनती हैं तो इस डिजाइन को साड़ी के साथ कट स्लीव ब्लाउज (स्लीव लेस ब्लाउज डिजाइन) के तौर पर ट्राई कर सकती हैं। जब आप इसे पहनते हैं, तो आप सुंदर और स्लिम दिखते हैं। लेकिन अगर आपके हाथ भारी हैं, तो आप इसमें स्लीव्स लगवा सकती हैं। इससे आपको डीप नेकलाइन वाला ब्लाउज भी पहनने को मिल जाएगा।साथ ही आप खूबसूरत भी नजर आएंगी।
मिरर वर्क ब्रालेट ब्लाउज (Bridal Lehenga Blouse Design)
मिरर वर्क ब्रालेट ब्लाउज़ आजकल काफि फैशन में हैं। वह देखने में काफी हॉट लगता हैं।आप डिजाइनर साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज भी पहन सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज में महिलाएं खूबसूरत और फैशनेबल दिखती हैं।अगर आप शादी या किसी पार्टी की तैयारी कर रही हैं, तो मिरर वाला ब्रालेट ब्लाउज पहनें। ये काफि ट्रेड में है। इसके अलावा, हैवी कढ़ाई वाला ब्रालेट ब्लाउज भी पहन सकती हैं। इससे आपका लुक और भी शानदार हो जाएगा।