spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Summer Evening Recipe: शाम के नाश्ते में झटपट तैयार करें लेमन राइस, नहीं लगेगी गर्मी फटाफट हो जाएगा तैयार

Summer Evening Recipe: गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है ऐसे में भारतीय महिलाओं का दिनभर किचन में बनाना खिलाना खत्म नहीं होता ऐसे में महिलाओं को बहुत गर्मी लगती है। लेकिन गर्मियों के मौसम आते ही अपनी लाइफ स्टाइल में कुछ बदलाव करने के साथ-साथ आप अपने खाने पीने की चीजों में भी बदलाव करें तो आप गर्मी से बच सकती है। अगर आप शाम के नाश्ते में घर वालों को कुछ अच्छा और फटाफट बना कर खिलाना चाहती है तो लेमन राइस अच्छा रहेगा यह टेस्ट में बेहद स्वादिष्ट होता है। साथ ही यह ऐसी समर रेसिपी है जो आपके परिवार को बेहद पसंद आएगी।

Lemon Rice Recipe

लेमन राइस बनाने की सामग्री

चावल
नींबू
अदरक
मुगफली
हरी मिर्च
करी पत्ता
सरसो बीज
धनिया
तेल
नमक

लेमन राइस बनाने की विधि

ये रेसिपी दक्षिण भारत में काफी लोकप्रिय है. आमतौर पर इसे दही, रायता या चटनी के साथ खाया जाता है. ये व्यंजन बनाने में आसान होता है. इसका स्वाद हल्का होता है. ये आपको मसालों की गर्मी से बचाता है. लेमन राइस पकाने के लिए आपको थोड़े से धनिये के बीज, सरसों के बीज, वनस्पति तेल, करी पत्ते, हरी मिर्च, अदरक का एक छोटा टुकड़ा, मूंगफली, नींबू और चावल की जरूरत होगी. सबसे पहले चावल में नमक डालकर पका लें. इस अलग रख दें. इसके बाद एक पैन में तेल, बीज, मिर्च, अदरक, मूंगफली और करी पत्ता डाल देना है और इसे थोड़ी देर के लिए पकने देना है. इसमें चावल डालें और अच्छे से मिक्स कर दें. फिर इसमें नमक और नींबू रस डालें अच्छे से मिक्स होने दें. ऐसे तैयार हो जाएगा लेमन राइस.

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts