Summer Fashion Tips For Men: गर्मियों का मौसम आ चुका है अप्रैल के महीने में कड़ाके की गर्मी पड़ने लग गई है। ऐसे में बन ठन के बाहर निकलने पर हमारा सारा लुक खराब हो जाता है कपड़ों पर पसीने के धब्बे दिखने लग जाते हैं। इसलिए आपको किस तरह के कपड़े पहनकर बाहर निकलना चाहिए यह आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे।
गर्मी में पुरुषों को पहनने चाहिए ऐसे कपड़े
फूल स्लीव
गर्मियों में फुल स्लीव ड्रेस को प्राथमिकता देनी चाहिए। इससे आप आसानी से अपनी त्वचा की सुरक्षा कर सकते हैं। साथ ही गर्मियों में ज्यादातर कॉटन, खादी और शिफॉन से बने कपड़ों का इस्तेमाल करें। ऐसी ड्रेस ठंडक दे सकती है। ये ड्रेस दिखने में क्लासी और कम्फर्टेबल होती हैं।
इन कपड़ों से बचें
गर्मियों में सिल्क, नायलॉन, वेलवेट के कपड़े पहनने से बचें। ये कपड़े इस मौसम के लिए सही नहीं होते, क्योंकि इन्हें पहनने के बाद गर्मी ज्यादा लगती है। ऐसे कपड़े पहनने से इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। वैसे तो आप ऐसी ड्रेस को घर पर पहन सकती हैं, लेकिन गर्मियों में इसे पहनकर बाहर जाना मुश्किल हो सकता है।
ड्रेस का कलर
गर्मी के मौसम में गहरे रंग के कपड़ों के इस्तेमाल से बचना चाहिए। खासतौर पर काले रंग के कपड़े पहनकर धूप में न निकलें। यह आपको सामान्य से अधिक धूप के संपर्क में लाएगा। जिससे आपकी परेशानी और भी बढ़ सकती है।
स्टॉल या गमछा
अगर आप लू से बचना चाहते हैं तो अपने चेहरे और सिर को तेज धूप से बचाना बेहद जरूरी है। क्योंकि, धूप सीधे हमारे चेहरे और सिर पर पड़ती है, इसलिए हमें इनकी रक्षा करके ही घर से बाहर निकलना चाहिए।