spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Summer Karela Recipe: गर्मियों में इस तरह खाए करेला, पूरी फैमिली को आएगा पसंद

Summer Karela Recipe: अगर आप भी खाने पीने के अच्छे शौकीन है, तो गर्मियों के मौसम में ज्यादातर ऐसे लोग होते हैं। जिन्हें खाने पीने का मन नहीं करता लेकिन आज इस आर्टिकल में हम करेला की रेसिपी Summer Karela Recipe लेकर आए हैं जिसमें आप इस विधि से चटपटा करेला बना सकती हैं। आप घर पर ही आसान तरीके से करेला फ्राई बना सकते हैं जो आपके बच्चों से लेकर पूरी फैमिली को बहुत पसंद आएगा तो चलिए जानते हैं कि किस तरह से बनाएं करेला फ्राई।

घर पर इस तरह से बनाएं करेला

air fryer karela fry | air fried bittermelon |air fried ampalaya -  SecondRecipe

सामग्री

करेला

नमक

हल्दी

लाल मिर्च पाउडर

विधि

  • इस आसान रेसिपी को बनाने के लिए सबसे पहले करेले को धोकर नमक के साथ भिगो दें। अतिरिक्त पानी निकाल दीजिये और करेले को पतला पतला काट कर प्लेट में निकाल लीजिये. नमक, हल्दी और लाल मिर्च पाउडर छिड़कें और करेले को मैरिनेट करके 20 मिनट के लिए अलग रख दें।
  • एक पैन लें और उसमें तेल डालें, जब तेल पर्याप्त गर्म हो जाए तो आंच को कम कर दें और धीरे से करेले के स्लाइस को स्लाइड करें।
  • करारा होने तक तलिये, करेले के टुकड़ों को टिश्यू पेपर पर निकाल लीजिये. अतिरिक्त तेल निकालें और चावल और दाल के साथ गरम परोसें।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts