spot_img
Friday, March 29, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Summer Party Recipe: अपनी समर पार्टी में ऐड करें ये रेसिपीज, गेस्ट भी चाटने लगेंगे उंगलियां

Summer Party Recipe: मौसम चाहे जो भी हो लेकिन पार्टी करने का मजा अलग होता है। चिलचिलाती गर्मी में पार्टी करने का मन नहीं करता क्योंकि घर में मेहमानों के लिए खाना बनाना महिलाओं के लिए काफी मुश्किल हो जाता है। लेकिन ऐसे में हम आपके लिए समर सीजन पार्टी रेसिपीज Summer Party Recipe लेकर आए हैं जिसे आप फटाफट बनाकर गेस्ट को खिला सकती हैं। अगर आप भी समर सीजन की पार्टी में अलग-अलग डिस इसका स्वाद चखना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।

समर सीजन पार्टी में बनाएं ये डिशेस

make seekh kebab at home like this Latest News in Hindi, Newstrack Samachar, Aaj Ki Taja Khabar | रेसेपी: अब घर पर इस तरह बनाएं सीक कबाब : newstrack

सिक कबाब

आप अपनी समर सीजन पार्टी में घर आए मेहमानों को फटाफट बनाकर सीख कबाब खिला सकती हैं इससे आपकी पार्टी और भी ज्यादा मजेदार बन जाएगी और घर आए गेस्ट उंगलियां चाटते रह जाएंगे। सिक कबाब बनाने की रेसिपी नीचे दी गई है।

सामग्री

चिकन कीमा-400 ग्राम

क्रीम- 3 चम्मच

चाट मसाला-1 चम्मच

काली मिर्च-1 चम्मच

नमक-स्वादानुसार

ब्रेड चूरा-1 कप

 

यह भी पढ़ें :-ब्रेकफास्ट में घर में रेडी करें कोरियन रेसिपी, एग रोल से करें दिन की शुरुआत

 

अदरक-लहसुन पेस्ट-2 चम्मच

प्याज- 2 कटा हुआ

मेथी पत्ता-1 चम्मच

तेल-2 चम्मच

विधि

  • सबसे पहले आप चिकन को छोड़कर सभी सामग्री को मिक्सर में डालकर अच्छे से पीस लीजिए।
  • अब मिश्रण को किसी बर्तन में निकालकर उसमें तेल और चिकन को डालकर अच्छे से फेंट लीजिये।
  • इसके बाद इस मिश्रण में से लीजिए और कबाब के आकार में बना लीजिए।
  • कबाब के आकार में बनाने के बाद उसे ओवन में लगभग 10 मिनट पका लीजिए और ऊपर में क्रीम डालकर दो मिनट और पका लीजिए।
  • इधर प्याज को भी ओवन में थोड़ी देर के लिए पका लीजिए।
  • चिकन मलाई सीख कबाब के साथ प्याज को प्लेट में डालकर सर्व करें।

9 Best mango cocktail recipes you cannot miss

मैंगो कॉकटेल

सी कबाब खिलाने के बाद आप अपने मेहमानों के लिए इस आसान रेसिपी से मैंगो कॉकटेल बना सकती हैं। यह समर सीजन की सबसे आसान रेसिपी है जो आप झटपट तरीके से तैयार कर सकती हैं और चिलचिलाती गर्मी से भी बची रहेंगी।

सामग्री

फ्रेश मैंगो-3 पीस, मिंट की पत्ती-5-6, खट्टा-मीठा सिरप-14 मि.ली. अदरक-1 इंच कद्दूकस, वोडका- 40 मि.ली., नींबू रस-2 चम्मच, बर्फ-1 कप

विधि

  • सबसे पहले आप आम को साफ करके छील लीजिए और छिलने के बाद आम से गूदा को अलग कर लीजिए।
  • अब आप एक बर्तन में वोडका के साथ आम के गूदे, खट्टा-मीठा सिरप और अदरक को डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए।
  • मिक्स करने के बाद नींबू रस, मिंट की पत्ती और बर्फ को भी डालकर एक बार अच्छे से मिक्स कर लीजिए।
  • अब इस मिश्रण को मार्गरीटा ग्लास में डालकर ऊपर से मिंट रखकर सर्व करें।

 

 

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts