spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Summer Pre Wedding Photo: दिल्ली की इन खूबसूरत जगहों पर कराएं प्री वेडिंग फोटोशूट, गर्मियों का नहीं पड़ेगा असर

Summer Pre Wedding Photo: प्री-वेडिंग फोटोशूट में सिर्फ कपल की तस्वीरें क्लिक की जाती हैं, जिसमें कपल के कुछ रोमांटिक पल कैद होते हैं। आइए फोटोशूट के लिए रोमांटिक माहौल वाली जगह चुनें। जो जोड़े कुछ महीनों में शादी करने जा रहे हैं वे अपने प्री-वेडिंग फोटोशूट Summer Pre Wedding Photo के लिए जगह की तलाश में होंगे। गर्मी के मौसम में ऐसी जगह ढूंढें जहां आपकी तस्वीरें खूबसूरत आएं। इसके लिए दिल्ली एनसीआर में कुछ विकल्प उपलब्ध होंगे.

प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए बेस्ट है ये जगहें

agra ke pre wedding shoot near delhi, दिल्ली से बाहर निकलकर देखिए ताजनगरी  आगरा में भी हैं कई 'Pre Wedding Location', राजधानी से लगेंगे केवल 4 घंटे - pre  wedding location in

हौज़ खास

साउथ दिल्ली स्थित हौज खास विलेज आउटडोर प्री वेडिंग शूट के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यहां का बैकग्राउंड परफेक्ट रोमांटिक माहौल देगा। हौज़ खास में एक ऐतिहासिक किला और झील है, जिसकी खूबसूरती के बीच जोड़े एक-दूसरे का हाथ पकड़कर खूबसूरत तस्वीरें खींच सकते हैं।

चंपा गली

दिल्ली के साकेत स्थित चंपा गली अपने खूबसूरत इंटीरियर के लिए मशहूर है। परी रोशनी से सजी सड़कें बेहद रोमांटिक माहौल देती हैं। लेन नंबर 3 पर जाकर परफेक्ट तस्वीर क्लिक की जा सकती है। यहां मौज-मस्ती और कॉफी पीते जोड़े तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं। यह स्थान सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है।

वसंत कुंज

दिल्ली का संजय वन जादुई और जंगल का अहसास कराता है। वसंत कुंज के पास का यह इलाका शहर के शोर-शराबे से दूर है, जहां पक्षियों की आवाज, धूप, पेड़ों की छांव एक खूबसूरत माहौल देती है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts