spot_img
Thursday, November 21, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Summer Season Beauty Tips: गर्मियों के मौसम में स्किन का रखें ख्याल, गुलाब के फूलों से मिलेगा निखार

Summer Season Beauty Tips: वह हमारी सेहत से जुड़ी हो या फिर हमारी खूबसूरती से गर्मी में हमारे चेहरे की नमी छिन जाती है। और हमारा चेहरा रुखा सुखा सा पड़ जाता है। इसीलिए आपको अपनी स्किन का बेहद ध्यान रखना होगा। गर्मी के मौसम में तपती धूप में हमारी स्किन ड्राई होने लग जाती है इसके लिए आपको घरेलू उपाय अपनाना पड़ेगा। जिसमें आप रोजाना गुलाब के फूल चेहरे पर जरूर लगाएं इससे आपको ठंडक मिलेगी और आपकी स्किन हाइड्रेट रहेगी और निखार बरकरार रहेगा। गुलाब के फूल कई गुणों से भरपूर है इससे आपकी स्किन से जुड़ी सभी समस्याएं दूर हो जाएगी।

गुलकंद को चेहरे पर लगाएं

गुलकंद स्क्रब

मुंहासों की समस्या में गुलकंद का स्क्रब लगाना कई तरह से फायदेमंद होता है। दरअसल, गुलकंद एंटीबैक्टीरियल होता है, जिसे लगाने से त्वचा में बैक्टीरिया का संक्रमण कम हो सकता है और मुंहासे कम हो सकते हैं। साथ ही यह स्क्रब चेहरे से मृत कोशिकाओं को खत्म करने में भी मददगार है। इसलिए गुलकंद लें और उसमें थोड़ा सा चंदन और नींबू का रस मिलाएं। इसे अपने चेहरे पर लगाएं। स्क्रब करें और अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

गुलकंद दूध

गुलकंद में दूध मिलाकर लगाने से आपकी त्वचा में पिगमेंटेशन की समस्या कम हो सकती है। दरअसल, यह तरीका बेहद कारगर है। यह ब्लड सर्कुलेशन को तेज करता है और चेहरे की चमक बढ़ाता है। इसलिए गुलकंद लें और उसमें थोड़ा सा कच्चा या ठंडा दूध मिलाएं। चेहरे पर लगाएं। इसे कुछ देर के लिए छोड़ दें और पानी से चेहरा धो लें।

गुलकंद एलोवेरा

गुलकंद एलोवेरा फेस पैक त्वचा की कई समस्याओं के लिए फायदेमंद होता है। तो ऐसे में आपको बस इतना करना है कि गुलकंद लें और उसमें एलोवेरा मिलाएं। फिर इसे अपने चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। फिर थोड़ा गर्म पानी लें।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts