- विज्ञापन -
Home Lifestyle Summer Season Fashion: गर्मी को चैलेंज करने के लिए बेस्ट है ये...

Summer Season Fashion: गर्मी को चैलेंज करने के लिए बेस्ट है ये Oversized T-Shirt, स्टाइल देख दोस्त भी करेंगे कॉपी

Summer Season Fashion: गर्मियों का मौसम आ चुका है अप्रैल के महीने में कड़ाके की गर्मी पड़ने लग जाती है ऐसे में लोग बहुत परेशान हो जाते हैं कि क्या करें और क्या ना करें लेकिन गर्मियों के चैलेंज से बचने के लिए आपको अपनी लाइफस्टाइल में थोड़ा बदलाव करने की जरूरत होती है जिससे कि आप गर्मियों से बच सकते हैं गर्मियों में आपको अपना फैशन सेंस बदलने की जरूरत होती है। गर्मियों में भारी भरकम और टाइट कपड़े पहनने की बजाय आपको ढीले ढाले और हल्के रंग के कपड़े पहनने चाहिए। ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें एकदम फिटिंग के कपड़े पहनने पसंद होते हैं लेकिन गर्मियों के समय में ऐसा नहीं करना चाहिए लड़का हो या लड़की आपको ओवरसाइज लूज फिटिंग वाला टीशर्ट जरूर पहनना चाहिए इससे आपको गर्मी नहीं लगती। फैशन के मामले में आपने भी देखा होगा कि लूज साइज वाला टीशर्ट लड़का हो या लड़की शौक से पहनते हैं लड़कियां इस ओवरसाइज टी-शर्ट को जींस शॉर्ट्स या स्कर्ट के साथ शादी कर लेती हैं।

- विज्ञापन -

यह भी पढ़ें MEHNDI FUNCTION OUTFIT: मेहंदी फंक्शन के लिए बेस्ट है ये आउटफिट, एक झलक देखते ही स्पेशल वन की फटी रह जाएंगी आंखें

गर्मियों में पहनने ओवरसाइज टी-शर्ट (Oversized T-Shirt)

Know Ways to Style a Oversized T Shirt for Summer Season to Look Cool Fashion Tips in Hindi

टी-शर्ट से बनेगा ड्रेस

आप अपनी ओवरसाइज टी-शर्ट को ड्रेस के तौर पर भी पहन सकती हैं। यह देखने में बहुत ही कूल लगता है। बेहतर लुक के लिए इसे डिजाइनर बेल्ट के साथ पेयर करें। आप चाहें तो इसके साथ ब्लेजर कैरी कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें RELATIONSHIP TIPS: आपका दोस्त है स्वार्थी, ये संकेत खोलेंगे पोल, आज ही तोड़े रिश्ता

टी-शर्ट नॉट

आप अपनी ओवरसाइज टी-शर्ट में गांठ बांधकर इसे अच्छे से स्टाइल कर सकती हैं। यह बहुत ही स्टाइलिश लगता है। हाई वेस्ट जींस के साथ यह लुक परफेक्ट लगता है।

टी-शर्ट हाफ टक

अगर आप अपने लुक से सभी को इम्प्रेस करना चाहती हैं तो अपनी ओवरसाइज टी-शर्ट को आधा टक कर लें। इसके लिए टी-शर्ट को पीछे से जींस के अंदर डालें और आगे की तरफ से बाहर छोड़ दें।

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version