Summer Season Fashion: गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। अप्रैल के महीने में कड़ाके की गर्मी पड़ने लग जाती है। ऐसे में जो महिलाएं बड़े बूढ़ों के साथ रहती हैं उन्हें भारतीय संस्कृति के हिसाब से साड़ी पहनना ही पड़ता है तो आज हम आपको बताएंगे कि आप समर सीजन में अपना फैशन किस तरह का रखें। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि समर सीजन फैशन किस तरह का हो जिसमें आपको राहत भी मिलेगी।
गर्मियों में इस तरह पहने साड़ी
शिफॉन साड़ी
अगर आप पेस्टल कलर की साड़ी को शिफॉन फैब्रिक में पहनेंगी तो यह बहुत खूबसूरत लगेगी। शिफॉन की साड़ियां ज्यादा महंगी नहीं आतीं। इसे आप किसी भी इवेंट में कैरी कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें – MEHNDI FUNCTION OUTFIT: मेहंदी फंक्शन के लिए बेस्ट है ये आउटफिट, एक झलक देखते ही स्पेशल वन की फटी रह जाएंगी आंखें
बनारसी सिल्क
अगर आप नाइट वेडिंग के लिए साड़ी ढूंढ रही हैं तो इस तरह की बनारसी सिल्क साड़ी एक बेहतर विकल्प है। इसमें खर्चा भी ज्यादा नहीं है। इसे आप आसानी से खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें – PALAK DAL KHICHDI RECIPE: अपनी पहली सरोई में बनाएं पलक की खिचड़ी, खुश होकर सासू मां देंगी तगड़ा नेग
साटन साड़ी
साटन साड़ी का लुक बेहद क्लासी लगता है। आप चाहें तो इसे शादी के फंक्शन या ऑफिस में कैरी कर सकती हैं। समर में फ्लोरल प्रिंट पेस्टल कलर की साड़ी पहनेंगी तो प्यारी लगेंगी। ऐसी साड़ी आपको बाजार में 1500 रुपये से लेकर 2000 रुपये के आसपास आसानी से मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें