Summer Season Mens Wear: गर्मियों का मौसम तेजी से बढ़ता जा रहा है अप्रैल के महीने में कड़ाके की गर्मी पड़ती है। लेकिन फिर भी जो कामकाज वाले पुरुष हैं उन्हें मजबूरी में फॉर्मल लुक लेना ही पड़ता है और ऐसी कड़ाके की गर्मी में पुरुषों का पूरा स्टाइल खराब हो जाता है। कड़ाके की गर्मी में फैशन करना एक चैलेंज बन जाता है। कई लोग को गर्मी बर्दाश्त नहीं होती है ऐसे में राहत पाने के लिए कूलर पंखे और एसी के अलावा आपको अपने लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करना होगा जिसमें सबसे जरूरी चीज आपका आउटफिट है।
गर्मियों के मौसम में पुरुष कैरी करें ऐसा आउटफिट
फैब्रिक
गर्मियों में फॉर्मल कैरी करना आसान नहीं होता है। ऐसे में अगर आप हल्के फैब्रिक के ब्लेजर और पैंट का इस्तेमाल करती हैं तो यह आपके लिए काफी आरामदायक साबित हो सकता है। इतना ही नहीं लेनिन के शर्ट, ब्लेजर और ट्राउजर इन दिनों समर कलेक्शन के तौर पर लगभग हर बड़ी कंपनियों के शोरूम में मिल जाएंगे। आप उन्हें हल्के और गहरे दोनों रंगों में प्राप्त कर सकते हैं। यह देखने में भी बहुत कूल लगता है।
लूज कपड़े
अगर आप टाइट कपड़े पहनती हैं तो आपको ज्यादा पसीना आएगा। इतना ही नहीं टाइट कपड़ों की वजह से कई बार बगल और बेल्ट एरिया में रैशेज भी हो सकते हैं। इसलिए हो सके तो एक साइज बड़ा या कैजुअल फिटिंग शर्ट, टी-शर्ट, जींस या ट्राउजर पहनें।
लेयरिंग
लेयरिंग कर आप न सिर्फ अपनी त्वचा को धूप और पसीने से बचा सकती हैं बल्कि स्टाइलिश भी दिख सकती हैं। इसके लिए आप सॉलिड लाइट कॉटन टी-शर्ट के ऊपर समर कलर की कॉटन शर्ट पहन सकते हैं। आपको शर्ट के बटन लगाने की जरूरत नहीं है।