Summer Season Outfit: शादी का सीजन शुरू हो चुका है अक्सर आपने देखा है कि गर्मियों के मौसम में शादी में शामिल होना चुनौती भरा होता है क्योंकि गर्मियों में शरीर से इतना पसीना आता है कि किसी कपड़े को पहनने का मन नहीं करता। गर्मियों के कारण पूरा वेडिंग सीजन फीका फीका लगता है इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप गर्मियों में शादियों के फंक्शन में किस तरह के आउटफिट (Summer Season Outfit) कैरी करें फिलहाल हम बात कर रहे हैं संगीत फंक्शन की इस फंक्शन में आप नीचे दिए गए आउटफिट को जरूर ट्राई करें। गर्मियों के मौसम में आपके लिए शादी इंजॉय करने के लिए बेस्ट रहेगा कि आप समर सीजन आउटफिट ही कैरी करें।
संगीत के लिए बेस्ट है ये आउटफिट
अनारकली सूट
इस तरह का अनारकली सूट वैसे भी हमेशा ट्रेंड में रहता है। इसके साथ आप रेड लिप्स के साथ लाइट डार्क मेकअप करें। इस लुक को आप खुले बालों से पूरा कर सकती हैं।
इंडो वेस्टर्न
रश्मिका मंदाना जैसा इंडो वेस्टर्न लुक बेहद स्टाइलिश नजर आता है। इस इंडो वेस्टर्न लुक को लाइट मेकअप के साथ ही कैरी करें। इसे पहनकर आपको डांस करने में आसानी होगी।
जंपसूट
इस तरह के जंपसूट को आप संगीत के हिसाब से तैयार कर सकती हैं। यह दिखने में भी काफी स्टाइलिश है। अगर आप ऐसा लुक कैरी करेंगी तो कंफर्टेबल भी रहेंगी। इस लुक के लिए चमकीले रंगों का ही चुनाव करें।