- विज्ञापन -
Home Lifestyle Summer Season Recipe: तपती गर्मी में किचन से जल्दी पाएं छुट्टी, बच्चों...

Summer Season Recipe: तपती गर्मी में किचन से जल्दी पाएं छुट्टी, बच्चों के स्कूल टिफिन में मिंटो में पैक करें मैंगो सैंडविच

Summer Season Recipe: तपती गर्मियों का मौसम आ चुका है अप्रैल के महीने में कड़ाके की गर्मी पड़ती है ऐसे में महिलाओं के लिए किचन में जाकर खाना बनाना चुनौती भरा साबित हो जाता है। इसलिए हमने इससे पहले भी आपको कल कराके समर सीजन रेसिपीज (Summer Season Recipe) के बारे में बताया था और आज हम मैंगो सैंडविच की रेसिपी लेकर आए हैं जो आप समर सीजन में फटाफट आप अपने बच्चे के टिफिन में पैक करके दे सकते हैं इससे आपको ज्यादा गर्मी भी नहीं लगेगी।

गर्मियों के मौसम में फटाफट बनाए खाना

सामग्री

- विज्ञापन -

आम – 1
ब्रेड स्लाइस – 4
काली मिर्च – 1 चुटकी
नमक – स्वादानुसार
बटर – 1 टेबलस्पून

यह भी पढ़ें :- GANGTOK HILL STATION: अगर आपको भी पसंद है प्राकृतिक सुंदरता, तो जरूर घूमे गंगटोक हिल स्टेशन

विधि

  • मैंगो सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले आम को धोकर काट लीजिए. इन्हें एक बाउल में निकाल लें और एक तरफ रख दें।
  • अब ब्रेड के स्लाइस लेकर किसी समतल जगह पर रख दें और चाकू की सहायता से उसके चारों ओर के किनारे काट लें. अब ब्रेड स्लाइस को समतल जगह पर रख दें और चाकू की मदद से चारों तरफ हल्का सा बटर लगा लें.

यह भी पढ़ें – BEST TRAVEL PLACES IN SHILLONG: अपनी गर्लफ्रेंड को कराएं पहाड़ों की सैर, बजट फ्रेंडली होगा पूरा लव ट्रिप

  • जब ब्रेड पर चारों तरफ अच्छी तरह से बटर लग जाए तो उस पर आम के कटे हुए टुकड़े रख दें और ऊपर से काली मिर्च छिड़क दें।
  • इसके बाद स्वादानुसार नमक छिड़कें और ऊपर से दूसरी ब्रेड स्लाइस रखकर सैंडविच को बंद कर दें.
  • इसके बाद सैंडविच को बीच से या तिरछा काट कर प्लेट में रख लें. अब आपका स्वादिष्ट मैंगो सैंडविच तैयार है। इसे ऐसे ही सर्व करें।

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version