Summer Season Travel Places: गर्मियों का मौसम आ चुका है ऐसे में चिलचिलाती धूप से इंसान परेशान हो जाता है मई जून महीने में तो कड़ाके की गर्मी पड़ने लग जाती है। अगर आप भी गर्मियों की मार से बचना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ समर सीजन ट्रैवल प्लेसिस Summer Season Travel Places लेकर आए हैं। इन खूबसूरत जगह पर आप अपनी शादी के साथ समर वेकेशन मना सकते हैं।
गर्मियों की मौसम में जगहों का ट्रिप करें प्लान
रोहतांग
हिमाचल प्रदेश में कुल्लू और मनाली के बीच स्थित रोहतांग दर्रा 13000 फीट की ऊंचाई पर स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। भारी बर्फबारी के कारण रोहतांग दर्रा लगभग साल भर बर्फ से ढका रहता है। यहां के शानदार प्राकृतिक नजारे और ग्लेशियर पर्यटकों के बीच लोकप्रिय हैं। यहां स्केटिंग, स्नो स्कूटर, स्कीइंग जैसे साहसिक खेलों का मजा लिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें :-कहां है घूमने की सबसे सस्ती और अच्छी जगह, फैमिली के साथ मनाएं समर वेकेशन
द्रास
जम्मू-कश्मीर बहुत ठंडा राज्य है। यहां कई खूबसूरत जगहें हैं, जिन्हें देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक आते हैं। द्रास जम्मू-कश्मीर का आखिरी सबसे ठंडा हिल स्टेशन है। द्रास एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जहां लोग गर्मियों के दौरान बर्फ देखने के लिए जा सकते हैं। द्रास में जून में तापमान कम होता है और सर्दी जैसा महसूस हो सकता है।
औली
उत्तराखंड के औली हिल स्टेशन पर लोग सर्दियों में बर्फबारी देखने पहुंचते हैं, वहीं इस हिल स्टेशन का तापमान गर्मियों में भी कम रहता है। यहां की ठंडी जलवायु गर्मियों में पर्यटकों को सुकून का एहसास कराती है। इसके अलावा औली के नजारे भी बेहद खूबसूरत हैं। प्राकृतिक सौन्दर्य, पेड़ पौधों, हिमालय के दृश्यों से घिरा औली हिल स्टेशन आपको अवश्य ही पसंद आएगा।
यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें