spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Summer Travel Places: गर्मियों से राहत पाने के लिए करे इन जगहों सैर, कम बजट में मिलेगा चिलचिलाती गर्मी से राहत

Summer Travel Places: गर्मियों का मौसम आ चुका है ऐसे में मई-जून में कड़ाके की गर्मी पड़ती है। गर्मियों के मौसम में बच्चों के स्कूलों की भी छुट्टियां पड़ जाती है। ऐसे में अगर आप यह छुट्टियां यादगार बनाना चाहते हैं और गर्मियों से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो हम आपके लिए आज के इस आर्टिकल में समर ट्रैवल प्लेसिस Summer Travel Places में कुछ ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां पर आप ठंडक का अहसास करेंगे। या तो आप जानते ही होंगे कि भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए लोग ठंडी जगह पर घूमने का प्लान करते हैं खूबसूरत नजारों को देखने का प्लान करते हैं अगर आप भी अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं तो इन जगहों पर जरूर घूमे।

गर्मियों से राहत पाने के लिए बेस्ट है ये जगहें


ऊटी - लुभावनी नीलगिरी पहाड़ियों के बीच बसा ऊटी एक बहुत ही शानदार हिल स्टेशन है. हरी-भरी घाटियों और चाय के बागानों की खूबसूरती आपके मन को मोह लेगी. यहां के शांत वातावरण में आप शांति से क्वालिटी टाइम स्पेंड कर पाएंगे.

ऊटी

ऊटी लुभावनी नीलगिरि पहाड़ियों के बीच स्थित एक अद्भुत हिल स्टेशन है। हरी-भरी वादियों और चाय के बागानों की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी। यहां के शांत वातावरण में आप सुकून से क्वालिटी टाइम बिता पाएंगे।


लेह लद्दाख - आप लेह लद्दाख जा सकते हैं. यहां के लुभावने दृश्य, मठ और पहाड़ों की खूबसूरती के बीच घूमने का मजा ही अलग है. आप यहां रिवर राफ्टिंग और बाइकिंग जैसी एक्टिविटीज को एंजॉय कर सकते हैं.

लेह लद्दाख

आप लेह लद्दाख जा सकते हैं। यहां का मनमोहक नजारा, मठ और पहाड़ों की खूबसूरती के बीच घूमने का मजा ही अलग है। आप यहां रिवर राफ्टिंग और बाइकिंग जैसी गतिविधियों का लुत्फ उठा सकते हैं।


सिक्किम - प्रकृति प्रेमियों के लिए सिक्किम किसी स्वर्ग से कम नहीं है. यहां की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं का अनुभव करें. इसके साथ ही मोमोज और थुकपा जैसे लोकल फूड्स का आनंद लें.

सिक्किम

प्रकृति प्रेमियों के लिए सिक्किम किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यहां की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं का अनुभव करें। इसके साथ ही मोमोज और थुकपा जैसे स्थानीय खाद्य पदार्थों का लुत्फ उठाएं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts