- विज्ञापन -
Home Lifestyle Summer Vodka Recipe: गर्मियों से ना हो परेशान खुलकर करें एंजॉय, घर...

Summer Vodka Recipe: गर्मियों से ना हो परेशान खुलकर करें एंजॉय, घर पर बनाएं टेस्टी वोडका

Summer Vodka Recipe: गर्मियों के मौसम में ठंडा पीने का अलग ही मजा है। लोग गर्मियों के मौसम में ठंडी चीजें जैसे जूस, तरबूज आदि का सेवन करते है जिससे शरीर में ठंडक (Summer Vodka Recipe) बनी रहती है। हमने इससे पहले आपको कई समर सीजन ड्रिंक्स के बारे में बताया है जिससे गर्मियों में राहत मिलेगी। आज हम आपको वोडका रेसिपी के बारे में बताएंगे जिसे आप खुद घर में रेडी कर सकते है।

यहां है गर्मियों से राहत पाने की वोडका रेसिपी

- विज्ञापन -

सामग्री

मिली वोडका
मक्का
अदरक
मेपल सिरप

यह भी पढ़ें :- RANIKHET TOUR PACKAGE: समर बेस्ट ऑफर के साथ लें रानीखेत घूमने का मजा, हिमालय की गोद में बसा है ये खूबसूरत हिल स्टेशन

विधि

  • किचन टेबल पर सामग्री इकट्ठा करें।
  • एक छोटा सॉस पैन गरम करें, उसमें पानी, चीनी और वेनिला एसेंस मिलाएं। और एक शरबत तैयार करें।
  • 10 मिनट के बाद इंस्टेंट कॉफी डालें। और मिश्रण को ठंडा होने दें।
  • सील करने योग्य ग्लास / बोतल में। सिरप को रम के साथ मिलाएं। अच्छा शेक दें। ठंडा होने के लिए अलग रख दें।
  • और सीलबंद शराब की बोतल में स्टोर करें।

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version