- विज्ञापन -
Home Lifestyle Rose Day Gift Ideas: अपने पार्टनर को देना चाहते हैं सरप्राइज? तो...

Rose Day Gift Ideas: अपने पार्टनर को देना चाहते हैं सरप्राइज? तो रोज डे के दिन दें ये 3 गिफ्ट्स

Rose Day Gift Ideas
Rose Day Gift Ideas

Rose Day Gift Ideas: जैसा की हम सबको पता है कि हर साल 7 फरवरी को रोज डे मनाया जाता है। रोज डे के दिन पार्टनर एक दूसरे को गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं, लेकिन इस दिन आप उन्हें कोई भी गिफ्ट दे सकते हैं। कपल के बीच रोज डे को लेकर काफी उत्साह रहता है और वे इसकी तैयारी भी करते हैं। हर कोई अपने पार्टनर को खुश देखना चाहता है। ऐसे में अगर आप भी अपने पार्टनर को खुश देखना चाहते हैं या उन्हें स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो उन्हें एक शानदार चीज गिफ्ट कर सकते हैं जिसे देख आपके पार्टनर खुश हो जाएंगे। आइए हम आपको बताते हैं कि आप रोज डे के दिन फूलों के अलावा और अपने पार्टनर को क्या दे सकते हैं।

फोटो फ्रेम (Rose Day Gift Ideas)

- विज्ञापन -

रोज डे को यादगार बनाने के लिए आप अपने पार्टनर को फूलों के अलावा फोटो फ्रेम भी गिफ्ट कर सकते हैं। जिसमें आपके और उनके दोनों का साथ के मेमोरीज हो।

कैनवास स्क्रोल (Rose Day Gift Ideas)

हाल ही में गिफ्ट के रूप में कैनवास स्क्रोल देने का चलन काफी बढ़ गया है। पहले के समय में इसे मैसेज भेजने के लिए इस्तेमाल करते थे। विंटेज वाइब्स देने वाली यह कैनवास स्क्रोल इन दिनों गिफ्ट के रूप में बहुत मशहूर हो गया है। अगर आप अपने पार्टनर को खास महसूस कराना चाहते हैं तो यह परफेक्ट गिफ्ट है। इसकी कीमत बस 300 से 400 रुपये के बीच है।

यह भी पढ़ें: DELHI BEST STREET FOOD: स्ट्रीट फूड के हैं दीवाने हैं? तो इस वैलेंटाइन डे अपने पार्टनर के साथ इन 3 जगहों का लें मजा

रोज विद बॉटल मैसेज

अगर आप अपने पार्टनर को खुलकर कुछ नहीं बोल पा रहे हो तो आप गिफ्ट में रोज विद बॉटल मैसेज दे सकते हैं। ये प्यार जताने का सबसे अच्छा तरीका है। जिसे पढ़कर आपके पार्टनर को स्पेशल फील होगा।आजकल बॉटल में मैसेज लिख कर देना काफी ट्रेंड में है।आप चाहें तो अपने पार्टनर को इस तरह की बॉटल गिफ्ट कर सकते हैं।इस बॉटल को आप खुद भी बना सकते हैं। अगर आपके घर में पहले से ही खाली ग्लास बोतल रखी हुई है, तो आप मैसेज बॉटल को घर पर ही तैयार कर सकते है। मार्केट में इस तरह के मैसेज बॉटल की कीमत 500 से 1000 रुपये तक होती है।वहीं लाइटनिंग वाली मैसेज बॉटल देखने में और भी खूबसूरत लगती है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version