spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Tan Removal Pack: रंगत निखारने के लिए पार्लर के मंहगे फेशियल नहीं, घर पर बनाएं हल्दी-चंदन का फेस पैक

Tan Removal Pack: आजकल धूल-मिट्टी, धूप, Pollution की वजह से सबसे ज्यादा असर स्किन पर ही हो रहा है। इसलिए जरूरत है कि सही स्किन केयर टिप्स को फॉलो करें और जब आप स्किन का ख्याल रखते हैं तो आप त्वचा पर होने वाली कई समस्याओं से बच सकते हैं। वैसे देखा जाए तो आजकल महिलाएं स्किन का ख्याल रखने के लिए पार्लर का रुख करती हैं। लेकिन नतीजा ये होता है कि पार्लर के ये ट्रीटमेंट महंगे तो होते ही हैं साथ ही वो रिजल्ट नहीं देते जो आपको चाहिए होता है। तो अगर आप टैनिंग, पिग्मेंटेशन, रंगत, झुर्रियों के कारण परेशान हैं तो घर पर हल्दी-चंदन का फेस पैक तैयार कर सकते हैं। ये फेस पैक आपको ज्यादा महंगा भी नही पड़ेगा और रिजल्ट भी अच्छा देगा।

हल्दी-चंदन फेस पैक

इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको आधा चम्मच चंदन पाउडर, दो चम्मच बेसन, एक चुटकी हल्दी और थोड़ा गुलाब जल चाहिए। सारी चीजों को एक कटोरी में मिक्स करें और फिर एक स्मूद पेस्ट बनाएं। अब चेहरे को साफ करें और फिर इस फेस पैक को अप्लाई करें। आपको कम से कम आधे घंटे के लिए बैठना है। जब फेस पैक सूख जाए तो इसे अच्छे से धोएं और फिर साफ चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाएं। ध्यान रखें की इस फेस पैक को लगाने के बाद आप ज्यादा बात न करें।

चंदन का इस्तेमाल सदियों से स्किन पर किया जा रहा है। इसमें कोई शक नहीं की ये स्किन के लिए कितना अच्छा (Chandan for Skin) है। ये टैनिंग को रिमूव करने के साथ ही डेड सेल्स, चेहरे पर रेडनेस को हटाने में मदद करता है। साथ ही पोर्स को साफ करने और टाइट करने में मदद करता है। इसके अलावा बेसन और हल्दी भी स्किन के लिए काफी फायदेमंद होती है। चेहरे की रंगत निखारने के लिए अक्सर इसका इस्तेमाल किया जाता है। 

और पढ़िए – 

खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts