spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Semiya Upma Recipe: आज ही बना लें पूरे हफ्ते का मेन्यू, बच्चों को नाश्ते में बनाकर खिलाएं उपमा

Semiya Upma Recipe: अगर आपके घर में भी छोटे बच्चे हैं तो आप बेहतर समझ सकते हैं कि बच्चे सब कुछ नहीं खाते। कई बार बच्चे बड़ों के लिए जो बनाते हैं उसे खाने से मना कर देते हैं। खासकर यह समस्या सुबह नाश्ते के समय आती है। दरअसल, बच्चों को सुबह स्कूल Tasty Upma Recipe जाना होता है, ऐसे में हर मां चाहती है कि उसका बच्चा सुबह कुछ ऐसी चीज खाए, जो हेल्दी होने के साथ-साथ टेस्टी भी हो। लेकिन, समझ नहीं आता कि रोज क्या बनाऊं। ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको बच्चों के हिसाब से नाश्ते की कुछ डिशेज बताएंगे। इन्हें बनाकर आप अपने बच्चों को खुश कर सकते हैं।

पूरे हफ्ते के ब्रेकफास्ट में शामिल करें ये डिशेज

Healthy Breakfast Ideas For Kids Full Diet Chart Day Week Wise

उपमा

यह एक साउथ इंडियन डिश है। इसे बनाना बहुत ही आसान है. खास बात यह है कि इसे आप आसानी से कुछ ही मिनटों में बना सकते हैं। इसमें ज्यादा तेल और मसाले नहीं होते हैं। जिसकी वजह से यह बहुत ही हेल्दी होता है।

यह भी पढ़ें :-जायकेदार टेस्ट के साथ घर पर बनाएं वेज बिरयानी, यहां है टेस्टी एंड डिलीशियस रेसिपी

Healthy Breakfast Ideas For Kids Full Diet Chart Day Week Wise

नॉर्मल इडली

अगर आप नॉर्मल इडली से कुछ अलग बनाना चाहते हैं तो ओट्स इडली ट्राई कर सकते हैं. आप इसे बच्चों के टिफिन में नारियल की चटनी के साथ भी रख सकते हैं.

Healthy Breakfast Ideas For Kids Full Diet Chart Day Week Wise

सादा डोसा

सादा डोसा बनाने से बेहतर है उसमें कई सारी सब्जियां डाल कर वेजिटेबल मसाला डोसा बनाकर बच्चे को खिलाएं। ये काफी हेल्दी होता है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts