Tattoo Mehndi Designs: आजकल के मॉडल जमाने में बहुत ही ऐसी लड़कियां है जो अपने शरीर के हिस्से पर टैटू बनवाती है लेकिन कई महिलाएं ऐसी हैं जो मेहंदी के डिजाइन पर टैटू करवाती हैं। शादी के सीजन में महिलाएं सोचती हैं कि वह बेहद खूबसूरत दिखे ऐसे में वह अपने महंगे लहंगे से लेकर मेकअप तक पर अच्छा खासा खर्च करती है लेकिन बात जब मेहंदी की हो तो महिलाएं पूरे सोशल मीडिया पर बेस्ट से बेस्ट मेहंदी के डिजाइंस ढूंढने लग जाती है। लेकिन अब आपको इतनी मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि आज किस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ टैटू वाले मेहंदी के डिजाइंस लेकर आए हैं जो आपको बहुत पसंद आएंगे।
यह भी पढ़ें – MEHNDI FUNCTION OUTFIT: मेहंदी फंक्शन के लिए बेस्ट है ये आउटफिट, एक झलक देखते ही स्पेशल वन की फटी रह जाएंगी आंखें
यहां है टैटू वाले मेहंदी के डिजाइंस
बल्ब स्टाइल
टैटू वाला बल्ब डिजाइन आप देख सकते हैं यह अगर आप मेहंदी के साथ अपने हाथों पर लगवाए तो इसका डिजाइन आप देख सकते हैं इस तरह से आपके हाथों को अट्रैक्टिव बनाता है। आप इस बल्ब के डिजाइन के टैटू में मेहंदी से कोई भी डिजाइन बनाकर इस डिजाइन को पूरा कर सकती हैं।
मोर पंख
आप इस मोर पंख से बने टैटू के डिजाइन को देख सकते हैं यह देखने में काफी मॉडल लग रहा है आजकल के जमाने में कई ऐसी महिलाएं हैं जो इस तरह का टैटू डिजाइन बनवाते हैं यह ज्यादातर आपको महिलाओं की कलाई पर देखने को मिलेगा जो कि एक ब्रेसलेट स्टाइल मेहंदी लुक दे रहा है।
यह भी पढ़ें – SAREE SALE ON AMAZON: एमेजॉन लाया है शानदार डील के साथ ट्रेडिशनल वियर साड़ी, कम कीमत में भरें शॉपिंग बैग
तितली डिजाइन
यह तितली वाला टैटू डिजाइन बेहद ही यूनीक है अगर आप इस में मेहंदी से स्केचिंग करें तो यह आपको एक अच्छा लुक देगा। मॉडर्न जमाने में तितली वाला यह टैटू काफी ट्रेंडिंग है अगर आप किसी खास मौके पर इसका डिजाइन कैरी करते हैं तो बहुत अच्छा लगेगा।
यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें