- विज्ञापन -
Home Lifestyle Teacher’s Day : टीचर्स डे के लिए सोच रहे हैं बेस्ट गिफ्ट ऑप्शन्स,...

Teacher’s Day : टीचर्स डे के लिए सोच रहे हैं बेस्ट गिफ्ट ऑप्शन्स, देख लें एक बार ये लिस्ट

- विज्ञापन -

टीचर्स डे के लिए आप भी अपने फेवरेट टीचर को कोई न कोई गिफ्ट देने की तो जरूर सोच रहे होंगे। लेकिन अगर अभी तक नहीं सोच पाए हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हमारे पास एक लिस्ट है जो शायद आपकी थोड़ी मदद कर सकती है। इस लिस्ट से आप अपने टीचर के लिए गिफ्ट देने का आइडिया ले सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं, ऐसे इंस्टेंट गिफ्टआइडियाज जिनकी मदद से आप किसी भी लोकल या ऑनलाइन शॉप से गिफ्ट खरीद सकते हैं। ये  गिफ्ट ऑप्शन्स न सिर्फ आपके लिए बजट फ्रेंडली हैं बल्कि काफी प्यारे और यूजफुल भी हैं साथ ही ये गिफ्ट्स आपके प्यारे टीचर्स को भी जरूर पसंद आएंंगे। इस लिस्ट में आपको सस्ते और महंगे दोनों तरह के गिफ्ट आईडिया मिल जाएंगे। 

गिफ्ट आइडिया की लिस्ट

किताबें 
टीचर्स को किताबों से प्यार न हो, ऐसे कैसे हो सकता है? आप टीचर को उनके सबजेक्ट  की कोई रिसर्च बुक या फिर कोई नॉवलस भी गिफ्ट कर सकते हैं। 

स्मार्ट वॉच 
आप अपने फेवरेट टीचर को स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं।ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर आपको कई डिस्काउंट या ऑफर्स के साथ स्मार्ट वॉच खरीदने के ऑप्शन मिलेंगे। ये गिफ्ट बहुत ही ज्यादा यूजफुल रहेगा।

फिटनेस किट 
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में फिटनेस की हर किसी तो जरूरत है। तो आपको अगर जल्दबाजी में कुछ नहीं सूझ रहा है, तो आप अपने टीचर्स को फिटनेस किट भी दे सकते हैं। इसमें आप फिटनेस से जुड़ीं चीजें जैसे हर्बल टी, हेल्दी स्नैक्स दे सकते हैं। 

सा रे गा मा पा मिनी म्यूजिक सिस्टम 
अगर आप जानते हैं कि आपके टीचर को पुराने गाने सुनने का शौक है, तो आप उन्हें सारे गा मा पा मिनी म्यूजिक सिस्टम भी दे सकते हैं। 

पुरानी फोटोज 
आप स्कूल के दिनों की अपनी टीचर के साथ या कोई ग्रुप फोटो भी फ्रेम कराकर अपने टीचर को गिफ्ट कर सकते हैं। ये काफी इमोशनल गिफ्ट हो जाएगा लेकिन इससे पुराना यादें उनके पास रहेंगी और उन्हें काफी फील गुड होगा। 

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version