- विज्ञापन -
Home Lifestyle TeachersDay2022: अपने गुरुजनों को आप भी करना चाहते हैं विश, तो ये मैसेजेस...

TeachersDay2022: अपने गुरुजनों को आप भी करना चाहते हैं विश, तो ये मैसेजेस आ सकते हैं आपके काम

- विज्ञापन -

गुरू का पद माता-पिता के बाद सबसे बड़ा होता है। क्योंकि वो एक  शिक्षक ही होता है जो हमारे जीवन का मार्गदर्शन करता है। शिक्षक के द्वारा दी गई शिक्षा को पाकर कर हम अपने जीवन को सही दिशा दे सकते हैं। इसीलिए सितंबर 5 तारीख का दिन भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को सेलिब्रेट करने की शुरुआत 5 सितम्बर 1962 से हुई थी। बच्चों के लिए ये दिन काफी खास होता है। इस दिन वो अपने फेवरेट टीचर्स का अलग-अलग तरीकों से धन्यवाद करते हैं। उनके लिए तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं और गिफ्ट्स देते हैं। इसके अलावा आप उन्हें टेक्स्ट, वॉट्सएप और फेसबुक पर भी मैसेजेस भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं। आप इन मैसेजेस का भी सहारा ले सकते हैं…

1-सही क्या है, गलत क्या है,

ये सबक पढ़ाते हैं आप,

झूठ क्या है और सच क्या

ये बात समझाते हैं आप,

जब सूझता नहीं कुछ भी

राहों को सरल बनाते हैं आप।

Happy Teacher day

2-गुरूदेव के श्रीचरणों में,

श्रद्धा सुमन संग वंदन,

जिनके कृपा नीर से,

जीवन हुआ चंदन,

धरती कहती, अंबर कहते,

कहती यही तराना,

गुरू आप ही पावन नूर हैं

जिनसे रौशन हुआ जमाना।

मेरा नमन हर शिक्षक को !

3-गुमनामी के अंधेरे में था

पहचान बना दिया

दुनिया के गम से मुझे

अनजान बना दिया

उनकी ऐसी कृपा हुई

गुरु ने मुझे एक अच्छा

इंसान बना दिया।

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

4-जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,

जो करता है वीरों का निर्माण।

जो बनाता है इंसान को इंसान,

ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम।

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

5-माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,

विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है

जिससे भी कुछ सिखा हैं हमने,

हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं

Happy Teachers Day

 अगर आप भी करना चाहते हैं अपने टीचर को विश कर सकते हैं तो इन मैसेजेस से करें अपने गुरुओं को धन्यवाद।  

- विज्ञापन -
Exit mobile version