- विज्ञापन -
Home Lifestyle Testy Kulcha Recipe: छोले के साथ कुछ नया ट्राइ करें, घर पर...

Testy Kulcha Recipe: छोले के साथ कुछ नया ट्राइ करें, घर पर इस तरह बनाएं टेस्टी कुलचे

Testy Kulcha Recipe

Testy Kulcha Recipe: मौज-मस्ती, चटपटा, चटपटा और स्वादिष्ट खाना किसे पसंद नहीं होता। लोग अक्सर ऐसा लजीज खाना खाने बाहर जाते हैं। लेकिन, ज्यादा बाहर का खाना खाने से बीमार होने का खतरा रहता है। ऐसे में महिलाएं हर चीज घर पर ही बनाने की कोशिश करती हैं। छोले-भटूरे Testy Kulcha Recipe एक ऐसी डिश है, जिसे घर पर बनाना बहुत ही आसान है। लेकिन भीषण गर्मी में बच्चे और बड़े भी तेल में तले हुए भटूरे खाने से कतराते हैं. आप चाहें तो भटूरे की जगह झटपट कुलचे बनाकर भी अपने परिवार का पेट भर सकते हैं.

कुलचे बनाने की आसान रेसिपी

- विज्ञापन -

 

यह भी पढ़ें :-बिना ओवन के बना सकती है पिज़्ज़ा, नोट करें डिलीशियस रेसिपी

 

सामग्री

  • मैदा 400 ग्राम
  • 1/3 छोटी चम्मच बेकिंग सोडा
  • एक छोटी चम्मच चीनी
  • 2 चम्मच दही
  • नमक स्वादानुसार

विधि

  • कुलचा बनाना बहुत ही आसान है. इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े बर्तन में मैदा लें। इस बाउल में दही और चीनी डालकर अच्छी तरह मिला लें। इसमें स्वादानुसार नमक मिला लें।
  • जब यह अच्छे से सैट हो जाए तो इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए आटा गूंथ लें. इसे गूंथने के बाद इसे ढककर आधे घंटे के लिए रख दें।
  • आधे घंटे बाद यह सेट हो जाएगा। अब इसकी छोटी-छोटी लोइयां बनाकर बेल लें। आटे को बेलने के बाद एक तवा लीजिए और उसमें थोड़ा सा तेल डालकर गरम कीजिए.
  • तवा गर्म होने के बाद इस पर कुलचा डालें। इसे दोनों तरफ से सेक लें। बस इसी तरह से सारी लोईयां सेक लें।

 

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version