- विज्ञापन -
Home Lifestyle Brain Active: ब्रेन पावर को बढ़ाने के लिए अपनाए ये आदतें, एक्टिव...

Brain Active: ब्रेन पावर को बढ़ाने के लिए अपनाए ये आदतें, एक्टिव होगा दिमाग

Brain Active Tips: वैसे यहाँ कुछ आदतों के बारे बताया गया है, जो दिमाग को एक्टिव रखने में मददगार साबित होती है।

Brain Active Tips
Brain Active Tips

Brain Active Tips: ऐसा कहा जाता है कि जब दिमाग स्वस्थ रहता है तो पूरा शरीर स्वस्थ रहता है, जबकि दिमागी स्वास्थ्य का असर पूरे शरीर पर पड़ता है। जिंदगी की दौड़ में आगे वहीं बढ़ते है जिसका दिमाग तेज होता है या फिर अपनी बुद्धि और समझदारी से किसी भी समस्या का समाधान ढूंढ लेते हैं। विशेष रूप से माता-पिता यह सुनिश्चित करते हैं कि उनके बच्चे कभी मूर्ख न रहें बल्कि स्मार्ट बनें। यही बच्चे मेहनत का काम करते हैं और देश-दुनिया में अपना नाम कमाते हैं। इन सबके लिए तेज दिमाग की जरूरत होती है। वैसे यहाँ कुछ आदतों के बारे बताया गया है, जो दिमाग को एक्टिव रखने में मददगार साबित होती है।

ब्रेन एक्टिवेट कैसे करें? (Brain Active Tips)

- विज्ञापन -

ब्रेन एक्टिवेट करने के लिए हमेशा कुछ नया ट्राई करना चाहिए।हमेशा कुछ नया सीखना चाहिए क्योंकि किसी चीज को सीखने का कोई उम्र नहीं होता है। दिमाग को बूस्ट करने के लिए आप गाने सुन सकते हैं। आप अपने ब्रेन पावर को बढ़ाने के लिए हमेशा मेंटली एक्टिंग रही, अपने खानपान को हेल्दी रखें, वीडियो गेम खेले, रोज सुबह फिजिकल एक्सरसाइज करें, नींद पूरी करें, आदि।

ब्रेन को एक्टिव रखने वाली आदतें-

यह भी पढ़ें: AGE WEIGHT: हाईट के हिसाब से परफेक्ट वेट कितना होना चाहिए? चार्ट देखकर जानिए आपका वेट सही है या नहीं

एक्सरसाइज

इंसान चाहे शारीरिक एक्सरसाइज ही क्यों न करे, उसका असर दिमाग पर जरूर पत्ता है। एक्सरसाइज करने पर शरीर और मन दोनों ही स्वस्थ रहते हैं।वहीं शरीर बीमारियों का घर नहीं बनता है जिससे दिमागी सेहत भी अच्छी रहती है।अगर देखा जाए तो व्यक्ति फिट न हो तो उसका सीधा असर दिमाग पर पड़ता है। इससे एक्सरसाइज करना बहुत जरूरी होता है।

मेडिटेशन (Brain Active Tips)

जिंदगी में जितना शांति होगा दिमाग को उतना ही बेहतर महसूस होगा। दिमाग शांत रहे और अच्छा महसूस करे इसके लिए आपको रोज सुबह मेडिटेशन जरूर करना चाहिए। मेडिटेशन करने से पूरे शरीर स्वस्थ रहता है।

हेल्दी डाइट

अगर आपका खानपान अच्छा हो तो आपका दिमाग सही से काम करता है।आप बच्चों के खानपान में इन ब्रेन फूड्स को शामिल कर सकते हैं जैसे की हरी पत्तेदार सब्ज़ियाँ, फल, मूँगफली, बादाम, ऑलिव ऑयल और प्रोटीन से भरपूर सब्जियाँ, जो दिमाग के लिए काफी फायदेमंद होता है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version