spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Tips For Nail Art Designs: आप भी है नेल आर्ट के शौकीन, तो इस तरह खूबसूरत बनाएं अपने नाखून

Tips For Nail Art Designs: हमारे हाथ हमारे व्यक्तित्व में बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं। जब हम किसी से बात करते हैं तो उनकी नजर हमारे हाथों पर जरूर जाती है और हाथों की खूबसूरती हमारे नाखूनों पर निर्भर करती है, जिनका साफ और मेंटेन रहना बहुत जरूरी है। जब दिल Tips For Nail Art Design से नाखूनों को सुंदर बनाने की बात आती है, तो सबसे पहले जो बात दिमाग में आती है वह है खूबसूरत रंगों में नेल पॉलिश और नेल आर्ट। कई महिलाएं नेल पॉलिश और नेल आर्ट करवाने के लिए पार्लर में काफी पैसे खर्च कर देती हैं।

आपकी क्रिएटिव साइड को बाहर लाएंगे ये नेल आर्ट्स हैक्स - Nail Art Hacks to bring your creative side out | फेमिना हिन्दी

खूबसूरत नाखूनों के लिए करें ये काम

  • नेल आर्ट करने से पहले नाखूनों को साफ करना जरूरी है, सबसे पहले नाखूनों को किसी अच्छे नेल पेंट रिमूवर से साफ कर लें और नाखूनों को कुछ देर गुनगुने पानी में रखें ताकि नाखून अच्छे से साफ हो जाएं।

 

यह भी पढ़ें :-आपके मेकअप लुक को कंप्लीट करेंगे ये कंसीलर, स्पेशल ओकेजन पर करें ट्राई

 

 

  • नाखूनों को साफ करने के बाद नाखूनों को अच्छी शेप में ट्रिम कर लें, कोई भी नेल आर्ट तभी अच्छी लगती है जब नाखूनों की शेप अच्छी और बराबर हो।
  • ट्रिम करने के बाद नाखूनों पर अच्छी क्वालिटी का बेस कॉट लगाएं. नेल आर्ट करने के लिए सबसे पहले नाखूनों के टिप्स पर नेल पॉलिश लगाएं, ध्यान रखें नेल पॉलिश अच्छे ब्लाइंड की हो क्योंकि खराब क्वालिटी की नेलपॉलिश लगाने से नाखून कमजोर और पीले हो सकते हैं
  • नेल पॉलिश अच्छे से सूख जाने के बाद अपनी पसंद का कोई भी नेल आर्ट बना लें. नेल आर्ट करते हुए ध्यान रखें डार्क नेलपॉलिश पर लाइट रंग का नेल आर्ट अच्छा लगता है और लाइट नेलपॉलिश पर डार्क नेल आर्ट. नेल आर्ट करने के लिए उसके सूखने पर ट्रांसपेरेंट ग्लिटर कॉट लगा सकते हैं.

 

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts