Hair Color Tips: आज के बदलते दौर में हर कोई फैशनेबल दिखना चाहता है। ऐसे में ज्यादातर लोग अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट जरूर करते हैं। जहां कुछ महिलाएं पार्लर जाकर अपनी स्किन पर हजारों रुपए खर्च कर देती हैं, वहीं कुछ लड़कियां अपने बालों को अलग-अलग रंगों से कलर करना पसंद करती हैं। आजकल कॉलेज गर्ल्स के बीच हेयर कलर का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। जहां एक तरफ हेयर कलर आपको नया लुक देता है, वहीं दूसरी तरफ यह आपके बालों को नुकसान भी पहुंचाता है। कुछ लोगों के बाल इस हद तक डैमेज हो जाते हैं कि वह झाड़ू की तरह रूखे भी दिखने लगते हैं। ऐसे में कुछ लोग स्टाइल के चक्कर में आकर अपना पूरा लुक ही खराब कर लेते हैं। अगर आप भी अपने बालों को कलर करवाने जा रही हैं या पहले ही हेयर कलर करवा चुकी हैं, तो आपको अपने बालों का खास ख्याल रखना चाहिए, आइए जानते हैं हेयर कलर करवाने के बाद आपका हेयर केयर रूटीन कैसा होना चाहिए।
कई ब्यूटी एक्सपर्ट दावा करते हैं कि उनके प्रोडक्ट आपके बालों को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे, जबकि इन हेयर कलर प्रोडक्ट को बनाने में कई तरह के हानिकारक केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे उनके बाल खराब हो जाते हैं। साथ ही हेयर कलर की वजह से बाल बहुत जल्दी रूखे भी हो जाते हैं। ऐसे में हेयर कलर के बाद बालों की खास देखभाल के लिए आप इस लेख की मदद ले सकते हैं।
1. सल्फेट फ्री शैंपू का इस्तेमाल करें
हेयर कलर के दौरान क्योंकि आपके बाल कई हानिकारक केमिकल के संपर्क में आते हैं, इसलिए हमें इसके बाद सल्फेट फ्री शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए। सल्फेट वाले शैंपू बालों को और भी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा इन शैंपू में मौजूद केमिकल बालों के कलर को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसके साथ ही हेयर कलर के बाद सीधे शैंपू करने की बजाय को-वॉशिंग तकनीक से सिर धोएं। इसमें आप क्लींजर या कंडीशनर की मदद से बालों को धोते हैं।
2. ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल न करें
कलर करवाने के बाद बालों पर ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। ब्लो ड्रायर से निकलने वाली गर्मी आपके बालों को और भी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती है। इसके साथ ही ब्लो ड्रायर के अलावा अपने बालों पर किसी भी तरह के हीट स्टाइलिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल बिलकुल भी न करें।
3. डीप कंडीशनिंग मास्क लगाएं
बालों को कलर करवाने के बाद आपके बालों को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। इसके लिए आप डीप कंडीशनिंग मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके बाल हाइड्रेट और मॉइश्चराइज रहेंगे। इस मास्क का इस्तेमाल हफ़्ते में दो बार करने से आपके बाल लंबे समय तक मुलायम और चमकदार बने रहेंगे। साथ ही, हेयर कलर करवाने के बाद बालों को गर्म पानी से धोने की गलती कभी भी न करें।