spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Tomato For Glowing Skin: चाहिए है चेहरे पर निखार तो टमाटर का ऐसे करें इस्तेमाल, चमक उठेगी स्किन

Tomato For Glowing Skin: आज के समय में किसी को भी अपनी स्किन केयर के लिए समय नहीं मिलता है, जिसकी वजह से हमारी खूबसूरत स्किन ढलने लगती है। वैसे तो हर किसी को ग्लोइंग और चमकदार स्किन की चाह होती है, लकिन समय न होने की वजह से हम सभी उसकी देखभाल नहीं कर पाते। ऐसे में हम आपके बिजी शेड्यूल को देखते हुए आपको कुछ ऐसी टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे आपको मिनटों में खूबसूरत त्वचा मिल सकती है। तो चलिए जानते हैं आपकी स्किन ज्यादा समय तक ग्लोइंग कैसे बन सकती है।

इस तरह से कर सकते हैं टमाटर का इस्तेमाल (Tomato For Glowing Skin)

वैसे तो टमाटर हर घर में इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन क्या आपको पता है टमाटर का इस्तेमाल आप अपनी स्किन केयर के लिए भी कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आपको नेचुरल और खूबसूरत स्किन मिलेगी। टमाटर को स्किन केयर में शामिल करने से आप पार्लर में होने वाले महंगे खर्चे को भी बचा सकते हैं। बता दें टमाटर में लाइकोपीन की भरपूर मात्रा पाई जाती है, को स्किन के लिए एंटी ऑक्सीडेंट की तरह काम करती है। टमाटर को आप इस तरह से यूज कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: BENEFITS OF LEMON TEA: सर्दियों में बेहद फायदेमंद है नींबू वाली चाय, जानें ये 4 फायदे

1. टमाटर से करें क्लींजर

टमाटर इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप इससे फेस क्लीजिंग करें। क्लीजिंग करने के लिए आप टमाटर के उपर आप चुटकी भर हल्दी डालकर अपने फेस पर पर सर्कुलर मोशन में रगड़ने से चेहरा साफ होता है।

Tomato For Glowing Skin
Tomato For Glowing Skin

2. स्क्रब करें

क्लींजर करने के बाद आप टमाटर से चेहरे पर स्क्रब करें। इसके लिए आप टमाटर को आधा काटकर इसपर चीनी और कॉफी पाउडर डालकर स्क्रब कर सकते हैं। इसके लिए आप फेस पर धीरे-धीरे कम से कम 5 मिनट तक मसाज करें। आप ध्यान रखे कि इस स्टेप को जल्दी-जल्दी ना करें वरना आपकी स्किन छिल सकती है।

3. फेस पैक

स्क्रब करने के बाद आप टमाटर से फेस पैक बनाकर तैयार करें। इसके लिए आप बेसन, टमाटर का रस, दही और हल्दी मिलकर इसे रेडी कर लें। इसके बाद इस फेस पैक लो चेहरे पर लगा लें और कम से कम 20 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। सूख जानें के बाद पानी से अपने चेहरे से धो लें। इससे चेहरा हाइड्रेटेड रहेगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts