- विज्ञापन -
Home Lifestyle Traditional Braided Hair Style: वेडिंग फंक्शन में ट्राई करें ब्रेडेड बन हेयर...

Traditional Braided Hair Style: वेडिंग फंक्शन में ट्राई करें ब्रेडेड बन हेयर स्टाइल, मिलेगा सबसे डिफरेंट लुक

Traditional Braided Hair Style: हेयर स्टाइल को लेकर हर महिला कंफ्यूज रहती है वह साड़ी और सूट या फिर किसी और ड्रेस के साथ अपने हेयर को मैच अप करना चाहती है लेकिन हमें ऑप्शन नहीं मिल पाते हैं। आज इस आर्टिकल में आपको ब्राइडेड हेयर स्टाइल के एक से बढ़कर एक डिजाइंस मिलेंगे जो आपके आउटफिट के साथ परफेक्टली मैच करेंगे और आपका पूरा लुक कंप्लीट हो जाएगा। इतना ही नहीं गर्मियों के मौसम में भी इन हेयर स्टाइल से आपको राहत मिलेगी क्योंकि यह बालों Traditional Braided Hair Style को पूरी तरीके से बांध लेते हैं। वैसे तो यह सारे हेयर स्टाइल देखने में काफी सिंपल है लेकिन आपको एक परफेक्ट लुक देते हैं। लंबे समय से आप एक ही तरह का बोरिंग हेयर स्टाइल करी कर रही है तो आपको एक नजर इन हेयर स्टाइल पर जरुर डालना चाहिए।

महिलाओं को पसंद आ रहे है बन हेयर स्टाइल

- विज्ञापन -

Traditional Braided Hair Style

डच ब्रेड बन हेयर स्टाइल

यह एक ऐसा हेयरस्टाइल है, जो आपको बेहद खूबसूरत लुक देगा। खासतौर पर अगर आप एथनिक वियर पहन रही हैं तो उसके साथ यह हेयरस्टाइल जरूर बनाकर अपने लुक को खास बना सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले बालों की साइड पार्टिंग करें। इसके बाद एक तरफ से बाल लें और सामने से डच चोटी बना लें। अब अपनी चोटी को पीछे की ओर ले जाएं और बचे हुए बालों से चोटी बनाएं और अंत में इसे रबर बैंड की मदद से सुरक्षित कर लें।

लो ब्रेड बन हेयर स्टाइल

यह एक सिंपल ब्रेड बन हेयरस्टाइल है, जिसे कोई भी महिला बहुत आसानी से बना सकती है। अगर आप शुरुआती हैं तो आपको सबसे पहले यह ब्रेड बन हेयरस्टाइल ट्राई करना चाहिए। इसके लिए सबसे पहले अपने बालों में कंघी करें और फिर बीच में पार्टिंग करें। अब सारे बालों को पीछे ले जाएं और सिंपल तीन बालों वाली चोटी बनाएं और अंत में रबर बैंड लगाएं। अब ब्रेड को मोड़कर उसका बन बना लें और अंत में इसे पिन से सुरक्षित कर लें। आपका ब्रेडेड बन हेयरस्टाइल तैयार है।

फ्रंट ब्रेड बन हेयर स्टाइल

अगर आप ऑफिस में भी ब्रेड बन हेयरस्टाइल बनाना चाहती हैं तो इस हेयरस्टाइल से आइडिया ले सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले बालों को बांट लें और फिर आगे के बालों की चोटी बनाकर पीछे की ओर ले जाएं। अब सबसे पहले पीछे से सभी बालों पर रबर लगाएं और पोनीटेल बना लें। इसके बाद इन बालों को ट्विस्ट करके जूड़ा बना लें। आप इसे हेयर पिन की मदद से सुरक्षित कर लें। ये हेयरस्टाइल बहुत अच्छी लगती है.

- विज्ञापन -
Exit mobile version