- विज्ञापन -
Home Lifestyle Travelling Tips: ट्रैवल करते समय महिलाएं रखें इन बातों का ध्यान, बैग...

Travelling Tips: ट्रैवल करते समय महिलाएं रखें इन बातों का ध्यान, बैग में रखें जरूरी सामान

ट्रैवल करते समय महिलाएं रखें इन बातों का ध्यान, बैग में रखें जरूरी सामान

Travelling Tips: अक्सर महिलाएं घूमने फिरने का काफी शौक रखती है ऐसे में आपको बहुत सारी बातों पर ध्यान देना चाहिए ताकि सफर के दौरान किसी तरह की Travelling Tips परेशानी ना हो। आज हम आपको बताएंगे कि ट्रैवलिंग के समय पर आप अपने बैग में किन सामानों को रख सकती हैं जिससे कि सफर करते समय यह चीज आपके काम आएंगे। यह चीज महिलाओं के मेकअप और सेफ्टी से जुड़ा हुआ है जो ट्रेवलिंग के समय काम आता है।

- विज्ञापन -

मेकअप किट

ट्रैवल करते समय आपको अपने हैंडबैग में मेकअप किट के एक-दो प्रोडक्ट रख लेने चाहिए जैसे कि लोशन कंपैक्ट लिपस्टिक आदि। सफर के दौरान धूप धूल और मिट्टी से चेहरा खराब हो सकता है ऐसे में आप सफर के दौरान हैंडबैग में रखे इन चीजों से टच अप कर सकती हैं।

बैंड एड

सफर के दौरान बांडेड भी बहुत जरूरी होता है क्योंकि जूते चप्पल से छाले पड़ जाते हैं कहीं कट लग जाता है तो ऐसे में बांडेड की जरूरत पड़ती है। इसलिए आप अपने हैंडबैग में इसे शामिल कर लीजिए।

टिशू पेपर

टिशू पेपर बेहद जरूरत की चीज है सफर के दौरान आप इसे अपने हैंडबैग में रख लीजिए ताकि चेहरे पर जमी हुई धूप धूल मिट्टी की गंदगी को आसानी से साफ किया जा सके।

- विज्ञापन -
Exit mobile version