Trending Earrings: फैशन की बात करें तो फैशन हमेशा से ट्रेन में ही रहा है लेकिन हम आज बात कर रहे हैं। कानों के झुमको की जो हमें एक कंपलीट लुक देता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन को एक्सेसरीज बहुत पसंद है मैं इसका कलेक्शन भी रखती है आप भी उन्हीं में से एक हैं। आपको इयररिंग्स का कलेक्शन Trending Earrings अच्छा लगता है तो आप एक्टर्स की लिस्ट से आइडिया ले सकती हैं। आजकल के समय में ऑक्सिडाइज इयररिंग्स काफी ट्रेंडिंग है एक्ट्रेस भी इस इयररिंग्स को पहनना पसंद करती है।
विद्या बालन को बेहद पसंद है ये इयररिंग्स
चांद बालियां
ऑक्सीडाइज्ड ईयरिंग्स इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। आप चाहें तो एक्ट्रेस की तरह ही मून ईयररिंग्स पहन सकती हैं। वे एथनिक वियर के साथ परफेक्ट लगते हैं।
ऑक्सीडाइज इयरिंग्स
साड़ी के साथ ऐसे ऑक्सीडाइज इयररिंग्स काफी बेस्ट दिखते हैं। अगर आप चाहें तो एथनिक वियर के साथ इसे कैरी कर सकती हैं।
अच्छा लुक
अगर आपने लाइट साड़ी पहनी है तो आप इस तरह हैवी ऑक्सीडाइज्ड ईयररिंग्स पहन सकती हैं। ऐसे ईयरिंग्स के साथ गले में कुछ भी न पहनें।