spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Trending Gold Chain: ऑफिस हो या गार्लिश लुक, आपके लिए बेस्ट है ये ट्रेंडिंग गोल्ड चैन, कीमत देखते ही झट से खरीद लेंगे

Trending Gold Chain: महिलाओं को सोने चांदी से सजना सवरना बेहद पसंद होता है हर महिला चाहती है कि वह सोने के गहने पहने। लेकिन इन दिनों सोने के भाव आसमान छू रहे हैं लेकिन बावजूद इसके मार्केट में कुछ ट्रेंडिंग गोल्ड चैन आपकी बजट के अंदर आ जाएंगे जो आपको एक गर्लिश लुक देने के लिए काफी है। कई महिलाएं ऐसी होती हैं जो मोटे चेन पहनने से बचती है क्योंकि आजकल के जमाने में सोना पहनना मुश्किल हो गया है। ऐसे में हम आज के इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि आप किस तरह की गोल्ड चैन कैरी कर सकती हैं इसे पहनकर आप ऑफिस भी जा सकती हैं।

यहां है ट्रेंडिंग गोल्ड चैन के एक से बढ़कर एक डिजाइंस

Gold Chain For Girl

सिंपल गोल्ड चैन

अगर आप एक लड़की हैं और गोल्ड का चयन पहनना चाहती है। तो आपके लिए यह सिंपल डिजाइन वाला प्लेन चैन अच्छा रहेगा यह ज्यादा मोटा भी नहीं है आपके गले की खूबसूरती और बढ़ जाएगी। अगर एक ऑफिस वाली महिला है तो यह आपके लिए बेहतर है अगर इसके वजन की बात करें तो यह 10 से 15 ग्राम तक के गोल्ड से बनाया गया है। यह सोने की चैन 22 कैरेट में कंप्लीट किया गया है। अब बात करें सबसे अहम चीज की तो इस सोने की कीमत 7 0 हजार है।

Gold Chain For Girl

प्लेन गोल्ड चैन

आप इस चैन को गौर से देखिए अगर आप इस चैन को गले में पहनती है तो आप बेहद ही खूबसूरत लगेंगे। इस गोल्ड चैन को ज्यादातर लोग गिफ्ट देने के लिए इस्तेमाल करते हैं वही आप इसे रेगुलर यूज़ में भी पहन सकती हैं अगर आप ऑफिस जाने वाली महिला है तो आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन है। इस गोल्ड की चैन को 18 से 19 ग्राम में बनाया गया है और इसकी पूरी कीमत 74 हजार रुपए है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts