- विज्ञापन -
Home Lifestyle Trending Mehndi Designs: तलवों में लगाएं ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइंस, बदल जाएगा...

Trending Mehndi Designs: तलवों में लगाएं ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइंस, बदल जाएगा पूरा लुक

Trending Mehndi Look

Trending Mehndi Designs: अक्सर आपने त्यौहार में महिलाओं को देखा होगा भर भर हाथ मेहंदी लगाती है। केवल महिलाएं ही नहीं बल्कि शादी हो या त्यौहार लड़कियां भी मेहंदी लगाना पसंद करती हैं कई तो बच्चे भी बड़ों को मेहंदी लगाता देख मेहंदी लगाने की जिद कर बैठते हैं। अगर आप भी मेहंदी लगाने की शौकीन है तो आज के इस आर्टिकल में हम मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइंस Trending Mehndi Look लेकर आए हैं जो आपके हाथों पर बेहद खूबसूरत लगेंगे। भारतीय संस्कृति में मेहंदी का बहुत महत्व है महिलाओं के सोलह सिंगार में मेहंदी का भी अहम रोल रहा है। इसके बिना कोई भी त्यौहार अधूरा माना जाता है, तो चलिए देखते हैं मेहंदी के बेस्ट डिजाइंस।

यहां से लगाइए मेहंदी के एक से बढ़कर एक डिजाइंस

- विज्ञापन -

फ्लोरल पैटर्न

सबसे पहले बात करते हैं हाथ फूल मेहंदी डिजाइन की जो इन दिनों काफी ट्रेंड में है। यह डिजाइन पैरों के निचले हिस्से के मध्य भाग को पूरी तरह से ढक लेती है जो देखने में बहुत ही आकर्षक लगता है। इसमें चेन जैसी डिजाइन होती है और एड़ियों के किनारे पर मेहंदी जाली का काम किया जाता है। फ्लोरल पैटर्न वाली इस मेहंदी डिजाइन में उंगलियों पर फूल बनाए जाते हैं। यह खूबसूरत डिजाइन पैरों के तलवों को बेहद खूबसूरत बना देता है।

यह भी पढ़ें :-रेगुलर यूज़ में पहने ये सिंपल पायल, खोने का भी नहीं होगा गम दाम भी लगेगा कम

 

गुलाब के फूल

अगर आप सिंपल और खूबसूरत मेहंदी लगाना चाहती हैं तो इस मेहंदी डिजाइन को पैरों के तलवों पर लगाएं। इस डिजाइन में गुलाब के फूल की छवि आकर्षण का केंद्र है। इसमें पूरे तलवे पर बहुत ही आसान डिजाइन बनाई जाती है लेकिन बीच में एक गुलाब का फूल बनाया जाता है जो इस डिजाइन को खूबसूरत बनाता है। इस मेहंदी डिजाइन में पैर की उंगलियों को खाली छोड़ दिया जाता है।

जालीदार वर्क

इस डिजाइन में पैरों के तलवों को दो हिस्सों में बांटा जाता है जिसे बेहद खूबसूरत तरीके से बनाया जाता है। यह डिजाइन ‘वी’ शेप में है। एड़ी को जालीदार वर्क से डिजाइन किया जाता है और पंजों में छोटे-छोटे फूल बनाए जाते हैं। इसे बहुत ही सुंदर और आसान तरीके से बनाया जा सकता है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version