spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Trending Mehndi Designs: इस साल ये मेहंदी के डिजाइंस रहे हैं ट्रेंडिंग, आप भी करें ट्राई

Trending Mehndi Designs: बदलते जमाने के साथ फैशन भी काफी बदल रहा है ऐसे में आए दिन नए-नए मेहंदी के डिजाइंस देखने को मिलते हैं लेकिन हम आपको बता देंगे आज इस आर्टिकल में कुछ ऐसे मेहंदी के डिजाइंस दिए गए हैं जो इस साल ट्रेंडिंग Trending Mehndi Designs रहे हैं काफी महिलाओं को यह डिजाइन पसंद आए हैं और उन्होंने शादी हो या पार्टी या फिर कोई त्यौहार है लोकेशन पर इन मेहंदी के डिजाइंस को लगाया है।

इस साल ट्रेंडिंग है यह मेहंदी के डिजाइंस

gol tikki mehndi design back hand

गोल टिक्की

गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन हाथों के पीछे की तरफ बहुत अच्छी लगती है। ऊपर दी गई तस्वीर में आप यह भी देख सकते हैं कि खूबसूरत दिखने के अलावा यह डिजाइन हाथों पर लगाने में भी बेहद आसान है। इस डिजाइन को लगाने के लिए आपको 4-5 डबल कर्व लाइन बनानी है और फिर लाइन के ऊपर आप छोटी या बड़ी गोल टिक्की बना सकते हैं।

peacock mehndi designs for raksha bandhan

मोर डिजाइन

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि हाथ की हथेली पर एक बड़ा सा मोर बना हुआ है और उसके चारों तरफ खूबसूरत मेहंदी डिजाइन बना हुआ है. अगर आपकी कला अच्छी है तो आप इस डिजाइन को अपने हाथों पर लगा सकती हैं, नहीं तो आप इस तरह की मेहंदी किसी अच्छे मेहंदी कलाकार से लगवा सकती हैं।

easy hand mehndi designs

जाल डिजाइन

तस्वीर में दिख रही मेहंदी डिजाइन को आप बहुत ही कम समय में आसानी से लगा सकती हैं। इसके लिए उंगलियों पर हैवी मेहंदी डिजाइन लगाएं और हथेली पर जालीदार डिजाइन लगाएं। यह आपको तय करना है कि आप जाली में कितना गैप रखना चाहते हैं। गैप जितना छोटा रखेंगे मेहंदी उतनी ही सघन लगेगी।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts