Trending Mehndi Designs: बदलते जमाने के साथ फैशन भी काफी बदल रहा है ऐसे में आए दिन नए-नए मेहंदी के डिजाइंस देखने को मिलते हैं लेकिन हम आपको बता देंगे आज इस आर्टिकल में कुछ ऐसे मेहंदी के डिजाइंस दिए गए हैं जो इस साल ट्रेंडिंग Trending Mehndi Designs रहे हैं काफी महिलाओं को यह डिजाइन पसंद आए हैं और उन्होंने शादी हो या पार्टी या फिर कोई त्यौहार है लोकेशन पर इन मेहंदी के डिजाइंस को लगाया है।
इस साल ट्रेंडिंग है यह मेहंदी के डिजाइंस
गोल टिक्की
गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन हाथों के पीछे की तरफ बहुत अच्छी लगती है। ऊपर दी गई तस्वीर में आप यह भी देख सकते हैं कि खूबसूरत दिखने के अलावा यह डिजाइन हाथों पर लगाने में भी बेहद आसान है। इस डिजाइन को लगाने के लिए आपको 4-5 डबल कर्व लाइन बनानी है और फिर लाइन के ऊपर आप छोटी या बड़ी गोल टिक्की बना सकते हैं।
मोर डिजाइन
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि हाथ की हथेली पर एक बड़ा सा मोर बना हुआ है और उसके चारों तरफ खूबसूरत मेहंदी डिजाइन बना हुआ है. अगर आपकी कला अच्छी है तो आप इस डिजाइन को अपने हाथों पर लगा सकती हैं, नहीं तो आप इस तरह की मेहंदी किसी अच्छे मेहंदी कलाकार से लगवा सकती हैं।
जाल डिजाइन
तस्वीर में दिख रही मेहंदी डिजाइन को आप बहुत ही कम समय में आसानी से लगा सकती हैं। इसके लिए उंगलियों पर हैवी मेहंदी डिजाइन लगाएं और हथेली पर जालीदार डिजाइन लगाएं। यह आपको तय करना है कि आप जाली में कितना गैप रखना चाहते हैं। गैप जितना छोटा रखेंगे मेहंदी उतनी ही सघन लगेगी।