- विज्ञापन -
Home Lifestyle Bread Pakora Recipe: नाश्ता में खाना चाहते हैं कुछ चटपटा? ट्राई करें...

Bread Pakora Recipe: नाश्ता में खाना चाहते हैं कुछ चटपटा? ट्राई करें घर पर ब्रेड पकौड़ा की आसान रेसिपी

Bread Pakora Recipe

Bread Pakora Recipe: ब्रेड पकौड़ा अक्सर सभी लोगों को पसंद आता है। वहीं कई लोगों को ऐसा लगता है कि इसे बनाना काफी मुश्किल है, ऐसा बिलकुल नहीं है। जी हां इसे बनाना बहुत आसान है। ये नाश्ते के लिए भी बोहोत लाइट ब्रेकफास्ट हो सकता है। अक्सर सुबह कई लोगों के पास ज्यादा वक्त नहीं होता। ऐसे में आप ब्रेड पकौड़ा मिनटों में तैयार कर सकते हैं। आप भी सर्दियों के चाय के साथ भी इस ब्रेड पकौड़ा का आनंद ले सकते हैं। आप अपने घर पर भी इसे आसानी से बना सकते है। आइए हम आपको बताते है ब्रेड पकौड़ा बनाने की आसान रेसिपी।

ब्रेड पकौड़ा बनाने की सामग्री (Bread Pakora Recipe)

- विज्ञापन -

4 ब्रैड स्लाइस
3 उबले आलू
1 बारीक कटी प्याज
2 बारीक कटी हरी मिर्च
1/4 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1/3 चम्मच गरम मसाला
1/2 चम्मच मीट मसाला
50 ग्राम फ्राई मूंगफली
नमक स्वादानुसार
तेल

Bread Pakora Recipe
Bread Pakora Recipe

यह भी पढ़ें: EASY POTATO SNACKS RECIPE: सब अच्छा लगता है आलू? तो आज ही ट्राई कीजिए ये 4 टेस्टी और चटाकेदार स्नैक्स

ब्रेड पकौड़ा बनाने की विधि (Bread Pakora Recipe)

सबसे पहले मीडियम आच पर तेल को गर्म होने के लिए रख दें। फिर एक बाउल में उबले आलू, कटे प्याज, कटी हरी मिर्च, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला,मीट मसाला, और फ्राई मूंगफली, स्वादानुसार नमक को मिलाकर साइड में रख दे। फिर ब्रैड के एक स्लाइस को हल्के पानी के साथ भिगोकर, उसके अंदर मिक्स बना हुआ मसाला डालकर उसे गोल आकार में बना दे। फिर गर्म तेल में उसे डीप फ्राई कर ले। फिर आपका लाजवाब ब्रेड पकौड़ा बन के तैयार हो जाएगा।आप इसे टोमेटो कैचअप के साथ या धनिया की चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं। लोगों को ये बोहोत पसंद आएगा। आप इसे जरूर ट्राइ करें।

- विज्ञापन -
Exit mobile version