spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Different Aloo Recipe: बच्चे को अक्सर आलू काफी पसंद होते हैं, ऐसे में ट्राई करें ये टेस्टी स्नैक्स

Aloo Recipe: बच्चों के लिए स्नैक्स तैयार करना कोई आसान काम नहीं है क्योंकि उन्हें हर दिन नई चीजें आजमानी पड़ती हैं। वे अक्सर एक ही तरह का खाना खाकर ऊब जाते हैं और इसलिए उन्हें नाश्ते की अलग-अलग जरूरतें होती हैं। अगर आपके बच्चे को आलू खाना पसंद है तो आप उसके लिए स्वादिष्ट स्नैक्स बना सकते हैं। इस जल्द ही बनने वाले स्नैक्स का स्वाद लाजवाब है। आप इसे बच्चे के टिफिन में भी दे सकते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि 4 आलू से बने टेस्टी स्नैक्स की रेसिपी जिसे खाकर बच्चे हो जाएंगे खुश।

पाकिस्तानी स्टाइल आलू भुजिया:

इंडिया में अगर आपको चाहिए पाकिस्तानी फ्लेवर तो आप इस डिश को अपने घर पर बनाकर ट्राई कर सकते हैं। ये देसी घी, आलू, शिमला मिर्च, मक्के का देना और पत्तागोभी को मिक्स करके बनायी जाती है।

लखनवी दम आलू: (Aloo Recipe)

लखनवी स्टाइल में बनाए दम आलू। जिसे बनाने के लिए पनीर, टमाटर और प्याज की जरूरत होती है। इस सब्जियों का मसाला बनाकर आलू के अंदर भरकर फ्राई करना होता है।

यह भी पढ़ें : HAIR MASK: आपके बाल भी हो गए हैं बेजान और रूखे तो इस हेयर मास्क को जरूर करें ट्राई

बटाटा वड़ा: (Aloo Recipe)

महाराष्ट्र की इस फेमस डिश को आप अपने घर पर चुटकियों में बना सकते हैं। इसको बनाने के लिए आपको सिर्फ आलू के ऊपर बेसन लगाकर फ्राई करना है।

फ्राइड आलू चाट:

दिल्ली की फेमस आलू चाट खाने में काफी स्वादिष्ट होता है। दिल्ली के चाँदनी चौक, लाजपत नगर जैसे मार्केट की आलू चाट काफी फेमस है। हर कोई इसे खाने के दीवाने है। इसको बनाने के लिए आपको सिर्फ इमली और मिंट की चटनी का फ्लेवर चाहिए। शाम के टाइम अगर ये चाय के साथ पेश किया जाए तो, उसे कौन खाना पसंद नहीं करेगा। आप इसे घर पर भी बना सकते है। इसे बनाना काफी आसान आसान हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts