- विज्ञापन -
Home Lifestyle Rose Barfi On Rose Day: आपके पार्टनर को भी मीठा खाना है...

Rose Barfi On Rose Day: आपके पार्टनर को भी मीठा खाना है बेहद पसंद? उनके लिए रोज डे पर बनाएं ये खास चीज

Rose Barfi On Rose Day

Rose Barfi On Rose Day: रोज डे पे आप अपने पार्टनर को अपने हाथों की बनी रोज बर्फी गिफ्ट कर सकते हैं। वैसे इसे अक्सर कपल बाहर रेस्टोरेंट में जाकर खाते हैं, लेकिन अगर आप खुद के हाथ की बनी रोज बर्फी उनको गिफ्ट करेंगे तो वे देख कर बहुत ज्यादा खुश हो जाएंगे। अगर उनको मीठा खाना काफी पसंद है तो आप उन्हें ये रोज बर्फी दे सकते हैं। जी हां अगर आप अपने चाहने वाले को खुश करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए गुलाब की बर्फी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। गुलाब बर्फी को फूलों, सूखे मेवों और सूखे मेवों का उपयोग करके तैयार किया जाता है। इसलिए यह स्वादिष्ट भी है और हेल्दी भी है। इसे बनाना भी बहुत आसान है, तो चलिए जानते हैं गुलाब की बर्फ़ी बनाने की रेसिपी।

गुलाब की बर्फी बनाने सामग्री (Rose Barfi On Rose Day)

- विज्ञापन -

एक गुलाब की पत्तियां
एक कप बादाम
आधा कप पानी
देशी घी
एक कप कसा हुआ नारियल
चीनी स्वादानुसार
दूध और खोया

Rose Barfi On Rose Day
Rose Barfi On Rose Day

यह भी पढ़ें: BENEFITS OF WINTER FOOD: खाली पेट खाए ये 3 फूडस, बीमारियों से रहेंगे कोसों दूर

गुलाब की बर्फी बनाने विधि (Rose Barfi On Rose Day)

गुलाब की बर्फी बनाने के लिए सबसे पहले गुलाब की पत्तियों को अलग कर लें। फिर इन पत्तियों को कुछ देर के लिए पानी में भिगो दें, फिर नारियल को नरम होने तक गुनगुने पानी में एक से दो घंटे के लिए भिगो दें। इसके बाद नारियल और गुलाब की पत्तियों को मिक्सर में पीस लें। फिर एक पैन में 100 ग्राम देसी घी डालकर गर्म होने दें। फिर इसमें ड्राई फ्रूट्स डालकर हल्का भूरा होने तक भून लें।इसके बाद ड्राई फ्रूट्स निकाल लें और पैन में इलायची, नारियल, चीनी और खोया डालकर हल्का ब्राउन कर लें और पिसा हुआ गुलाब और नारियल डाल दें। 5-10 मिनिट बाद इन्हें प्लेट में निकाल लीजिए। इसे एक प्लेट में निकालकर इसके ऊपर बादाम डालकर बर्फी के आकार में काट लें और ठंडी जगह पर रख दें। आपकी ये टेस्टी बर्फी तैयार हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version