spot_img
Saturday, March 15, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Upcoming Trends: 2023 में कुछ यूं बदल सकती है आपकी रोजमर्रा की जिंदगी,इस लाइफस्टाइल ट्रेंड्स के दिवाने होने वाले है लोग

Trends In 2023: यह बात तो बिल्कुस सच है कि 2022 में बहुत ज्यादा बदलाव हुआ है। 2022 में लॉकडाउन खत्म होते ही ट्रेंड्स भी बदल गए। इस साल करीब सभी त्यौहारों को अच्छे से मनाया गया है। इसा साल आपने भी कई सारे पब्लिक इवेंट जॉइन किए होंगे। इस के साथ ही, होम डेकोर (Home Decor) और हॉबीज (Hobbies) के ट्रेंड्स भी काफी बदलाव देखे गए है। 

पिछले साल की तुलना में इस साल के लाइफस्टाइल ट्रेंड्स में काफी बदलाव आया है। इस बाद से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले नए साल में यानी की साल 2023 में  भी काफी बदलाव देखने को मिलने वाला है। सभी ट्रेंड में से इस साल  इंस्टाग्राम रील्स के बढ़ने के कारण होम और लाइफस्टाइल इंस्पिरेशन में काफी बदलाव देखा गया है।

2023 में कुछ इस तरह के ट्रेंड्स देखने को मिल सकते है और इनमें से ये प्रमुख कहला सकते हैं। तो आइए देखते है क्या है नयू इयर के ट्रेंड 

गो ग्रीन ट्रेंड 

पिछले कुछ दिनों ये हम कह सकते है कि लोगों में अपनी स्वस्थाय को लेकर काफी जागरूकता देखा गई है। इससे इतना तो साफ है कि ये ट्रेंड 2023 में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने में है ये होगा। आपने भी देखा होगा ही मार्केट में कई सारे ब्रांड्स ने खुद को ईको-फ्रेंडली बना लिया है। और लोगों को भी अब ऑर्गेनिक और नेचुरल प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करना अच्छा लगने लगा है। इसे देख कर यह कहा जा सकता है ले आने वाले साल में लोगों पूरी तरह से नेचुरल चीजों की तरफ अपना खिंचाव ज्यादा महसूस करने वाले है। सिंगल यूज प्लास्टिक तो पहले ही इंडिया मैं बैन और अब इसकी जगह पेपर बैग या जुट बैगों ने ले ली है और ये आपको हर मॉल में देखने को भी मिल जाएगा।

हाइब्रिड वर्किंग ट्रेंड

2022 में सभी ऑफिस (Offices Reopen) वापस खुल गए हैं वहीं IT Industryने भी अपने-अपने कर्मचारियों को वापस काम पर बुलाना शुरू कर दिया है। TATA से लेकर Infosys जैसी बड़ी कंपनियों ने अब हाइब्रिड वर्किंग (Hybrid Working Trend) ट्रेंड को फॉलो करने के लिए हरी झंडी दिखा दी है। ऐसे में परफेक्ट वर्क लाइफ बैलेंस (Perfect Work Life Balance) के लिए अन्य कंपनियां भी इस ट्रेंड को ज्लद ही फॉलो कर सकती हैं।  होम ऑफिस प्रोडक्ट्स (Home Office Products) की बिक्री भी बढ़ सकती है।   

5G और क्विक डिलीवरी ऐप्स 

2021 केवल वहीं एप्स प्रचलन में थे जो कम से कम भी 30 से 40 मिनट में आपके पास प्रोडक्ट की डिलीवरी करते थे। लेकिन इस नए साल में प्रोडक्ट की डिलीवरी में भी काफी बदलाव देखने को मिला है। अब कुछ एसे क्विक एप्स मार्केट में लॉन्च हुए है जो केवल 10 से 15 मिनट में आप तक समान पहुंचा देते है। वेशक अप कहा पर मौजूद हो इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। और अब ये एप्स लोगों को बहुत भा रहे है।  ऐसे ही क्विक डिलीवरी ऐप (Quick Delivry App) 2023 में मार्केट को डॉमिनेट कर सकता हैं।  वहीं इस साल 5G भी लॉन्च हो चुकी है और जिस तरह जियो 4G ने कमाल दिखाया था वैसा लग रहा है कि 5G भी कुछ करेगा।  अब आने वाले सभी फोन भी  5G में आने वाले है।

इंटरनेशन ट्रैवल ट्रेंड 

अब जब पूरी दुनिया एक बार फिर से खुल चुकी है तो लोग अलग-अलग डेस्टिनेशन्स में घूमना चा रहे है। आप ये समझ सकते हैं कि आपकी सोशल मीडिया प्रोफाइल (Social Media Profile) में बहुत सारे ऐसे लोग होंगे जो अलग-अलग डेस्टिनेशन्स (Destination) पर जाकर अपनी तस्वीरें शेयर करते हैं। ये सिर्फ ट्रैवल (Tracell) के लिए नहीं बल्कि स्कूलिंग के लिए भी हो सकता है। इंटरनेशनल एजुकेशन (Internet Education) के लिए भी ज्यादा लोग जा सकते हैं।  

बेसिक कलर्स होंगे शामिल 

ऐसा माना जा रहा है कि 2023 में कलर ट्रेंड  में भी बदलाव आने वाले है। जहां कोरियन इन्फ्लूएंस (Korean Influser) अब ज्यादा आ गया है वहीं अब बेसिक कलर्स हमें फैशन (Basic Colour Fashion) के लिए ज्यादा दिखेंगे। न्यूड शेड्स (Nude Shades) सिर्फ पिंक, ब्राउन के ही नहीं बल्कि लैवेंडर, ग्रीन, ब्लू आदि में भी सामने आएंगे। कलर कॉम्बिनेशन भी बदल सकते है। इनके कारण ना सिर्फ कपड़ों का फैशन (Dress Fashion) बदलेगा बल्कि होम डेकोर (Home Decor) भी बदलेगा।  

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts