- विज्ञापन -
Home Lifestyle UPSC Books List: अगर आपने भी ठाना है की बनना है IPS...

UPSC Books List: अगर आपने भी ठाना है की बनना है IPS या IAS, तो सपना होगा पूरा इन किताबों से करें तैयारी

UPSC Books List: अगर भारत में सबसे कठिन परीक्षा कोई होती है तो वह है यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी कि यूपीएससी जिसे निकालने में छात्रों के पसीने छूट जाते हैं वह कई तरह की बुक्स को पढ़ते हैं जिसके बाद आईएएस या आईपीएस का चयन किया जाता है वही इस परीक्षा में हर साल 13 से 14 लाख छात्र बैठते हैं लेकिन जब आखिरी रिजल्ट UPSC Books List आता है तो कुछ सो छात्रों का ही चयन हो पाता है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि यूपीएससी सिलेबस UPSC Syllabus काफी टफ होता है और छात्रों को इसे क्लियर करने के लिए वह सारी बुक्स पढ़नी पड़ती है।

- विज्ञापन -

या तो आप जानते ही होंगे कि यूपीएससी की परीक्षाएं दो भागों में आयोजित की जाती है जिसमें प्री और मेंस शामिल है जिसके बाद इंटरव्यू होता है अगर आप भी एक यूपीएससी छात्र हैं और यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं तो इसके लिए बेहद जरूरी है कि आपके पास में सारी अहम किताबें होनी चाहिए जो परीक्षा में आपको उत्तरण करवाएं इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको यूपीएससी से जुड़ी कुछ ऐसी किताबों के बारे में बताइए जो आपके बेहद काम आएंगे।

UPSC New Syllabus and Tips Book

अगर आप यूपीएससी में आईएएस क्रीम और मेंस की तैयारी कर रहे हैं तो सबसे पहले आपके लिए यूपीएससी न्यू सिलेबस एंड टिप्स बुक्स बहुत ही ज्यादा जरूरी है क्योंकि इसमें यूपीएससी के एग्जाम से जुड़े कुछ टिप्स दिए होते हैं जो आपके बेहद काम आते हैं यह किताब आपको फ्री परीक्षा के लिए सब्जेक्ट वाइज विशेष ध्यान देने के साथ परीक्षाओं को ब्रेक करने के लिए टिप्स और तकनीक देती है वह इस किताब में जो भी टॉपिक है सभी की जानकारी खुल कर दी गई है यह आईएएस सिलेबस की बुक आपके लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी है इस किताब की कीमत केवल 114 है।

Mastering Essay & Answer Writing for UPSC Book

यह पुस्तक यूपीएससी सिविल सेवा आईएएस/आईपीएस के साथ-साथ राज्य पीएससी मुख्य परीक्षा के लिए उपयोगी है और यूपीएससी पुस्तकों की सूची में भी शीर्ष दावेदार है क्योंकि कई अधिकारियों द्वारा इसकी सिफारिश की गई है। यह पुस्तक आपको यह जानने में मदद करती है कि आप मुख्य परीक्षा के लिए एक प्रभावी निबंध कैसे लिख सकते हैं। इस किताब की कीमत 134 है आप इसे जल्द से जल्द खरीदें और अभी से ही यूपीएससी की तैयारी में लग जाएं यह किताब आपकी बहुत मदद करेगी।

Important Judgments that Transformed India Book

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए अदालती मामलों के बारे में जानना बहुत जरूरी है और अदालत भारत के लोकतांत्रिक स्तंभ के प्रमुख स्तंभों में से एक है। यह महत्वपूर्ण निर्णय जिसने भारत को बदल दिया, आपको न्यायालय के निर्णयों को आसानी से समझने में मदद करता है। इस प्रकार यह उम्मीदवारों की सभी आवश्यकताओं को पूरा करता है। 

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की  नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version