Home Remedies For Hair: अक्सर हम अपने बालों का ख्याल नहीं रख पाते हैं, जिसका कारण हाइड्रेशन की कमी है। ख़राब एयर कैरोटीन भी आपके बालों को डैमेज कर सकती है, जिसकी वजह से आपके बाल टूटने लगते हैं। ऐसे में आप अपने बालों का ख्याल अड्डे का प्रयोग करके कर सकते हैं। इसमें ओमेगा 3 जैसे हेल्दी फैट्स पाए जाते हैं। इतना ही नहीं यह बालों के टेक्सचर को भी सही करता है। तो आइए जानते हैं सिल्की और स्मूथ बालों के लिए हम अड्डे का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।
सिल्की और स्मूथ बालों के लिए अंडे लगाने के फायदे
पहले आप बाउल में एक अड्डे को तोड़े उसमें एक चम्मच नारियल का तेल डाले, एक चम्मच दही डाले फिर उसे सही से फेट लें फटने के बाद आप उसे अपने बाल पे अप्लाई करें।15 मिनट के बाद आप अपने बालों को शैंपू द्वारा वॉश कर लें। ऐसा आप हफ्ते में एक बार ज़रूर करें इससे आपके बाल बेहद सिल्की और स्मूथ दिखेंगी।
यह भी पढ़ें: KATHAL KI SABJI: बाकी सब्जियों से हो गए हैं बोर, आज ही ट्राई करें ये लाजवाब सब्जी
अंडे के साथ नींबू लगाने के फायदे (Home Remedies For Hair)
नींबू के साथ अंडे लगाने से डैंड्रफ की प्रॉब्लम दूर होती है। अंडे में नींबू मिलाकर भी लगाने से बालों में उत्पन्न हुई बदबू दूर होती है। इससे सर पर होने वाली डैंड्रफ की वजह से खुजली भी दूर होती है। ऐसा करने के बाद बालों को शैंपू से धोए उसके बाद एक मग पानी में नींबू का रस डाल के वॉश कर ले। फिर आप नॉर्मल पानी से वॉश कर ले।
अंडे के साथ मेहंदी लगाने के फ़ायदे (Home Remedies For Hair)
बालों के अच्छे ग्रोथ के लिए आप अंडे को मेहँदी के साथ लगा सकते हैं। इसके लिए एक अड्डे में थोडी सी मेंथी और कॉफी पाउडर मिलाकर दो घंटे के लिए छोड दें। फिर आप इस पेस्ट को अपने बालों में अप्लाई कर सकते हैं, तीन घंटे के बाद अपने बालों को शैंपू से वॉश कर लें। इससे आपके बाल मजबूत त हो खाएंगे और साइनिंग दिखेंगी।