spot_img
Thursday, November 21, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Makeup Remover: मेकअप रिमूव करने के लिए लगाएं ये 3 घरेलू चीजें, जानें

Makeup Remover: आपके चेहरे पर फाउंडेशन और आईमेकअप की कई लेयर होती हैं, जिन्हें सोने से पहले हटाना काफी जरूरी होता है। वैसे तो बाजार में कई तरह के मेकअप रिमूवर मौजूद हैं, लेकिन आप चाहें तो मेकअप हटाने के लिए घरेलू चीजों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है और इसमें कोई केमिकल भी नहीं होते, इसलिए यह आपके चेहरे को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचाएगा। इन ट्रिक्स से मेकअप साफ करने से चेहरा हाइड्रेटेड रहता है और उसको पूरा नरशिमेंट भी मिलते हैं, जिससे मेकअप हटाने के बाद भी चेहरे पर चमक बनी रहती है। आइए हम आपको ऐसे घरेलू चीजों के बारे में बता रहे हैं जिससे आप अपना मेकअप आसानी से हटा सकते हैं।

ऑलमंड ऑयल (Makeup Remover)

ऑलमंड ऑयल मेकअप रिमूव करने के लिए इफेक्टिव ऑप्शन है। ड्राई स्किन के लिए ये सबसे फायदेमंद है, लेकिन ऑयली स्किन वाले लोग को इससे परहेज करना चाहिए। इसमें कॉमेडोजेनिक प्रॉपर्टी होते है, इसीलिए जिन लोगों की त्वचा पहले से ऑयली है यह उनकी स्किन पर मुँहासे पैदा कर देता है।

यह भी पढ़ें : CHOCOLATE BROWNIE: आपको भी होती है मीठा खाने की क्रेविंग, तो आज ही बनाए बेकरी जैसी चॉकलेट ब्राउनी

स्टीम (Makeup Remover)

स्टीम मेकअप रिमूव करने के लिए एक बढ़िया विकल्प है। इससे फेस के सभी पोर्स अच्छी तरह साफ हो जाती है। इस स्टेप के बाद आप टोनर या मॉइस्चराइजर जरूर अप्लाई करें।ऐसा करने से आपका त्वचा सॉफ्ट और प्लंपी बनी रहेगी।

एलोवेरा जेल (Makeup Remover)

एलोवेरा जेल मेकअप रिमूव करने के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। सनबर्न, मुंहासे और त्वचा पर होने वाली रैशेज से भी यह राहत पहुँचाता है। इसकी मदद से आप आयी मेकअप को भी आसानी से बिना डरे इसलिए रिमूव कर सकते हैं। एलोवेरा जेल लगाने से आपका चेहरा भी हाइड्रेट रहता है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts