- विज्ञापन -
Home Lifestyle Vagamon Travel Places: अगर प्राकृतिक सुंदरता का करना है दीदार, तो वागमोन...

Vagamon Travel Places: अगर प्राकृतिक सुंदरता का करना है दीदार, तो वागमोन कि इन जगहों पर जरूर घूमे

Vagamon Travel Places

Vagamon Travel Places: अगर आप भी घूमने फिरने के सबसे बड़े शौकीन है तो भारत में घूमने फिरने के लिए बहुत सी ऐसी जगह है जहां की खूबसूरती Vagamon Travel Places आपके मन मे बस जाएगी। आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे वागमन के खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट्स की। भारत में घूमने की एक से बढ़कर एक जगहें हैं, जहां पर्यटकों का आना-जाना लगा ही रहता है। ऐतिहासिक स्थलों की बात हो या धार्मिक और प्राकृतिक स्थलों की, यहां हर वो जगह मौजूद है, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है।

वागमोन में घूमने की खूबसूरत जगहें

- विज्ञापन -

चीड़ जंगल

चीड़ के जंगल एक ऐसी जगह है जहां से आप प्रकृति को करीब से महसूस कर सकते हैं। आने वाले प्रत्येक पर्यटक को इस स्थान पर एक बार अवश्य जाना चाहिए। इस जंगल का निर्माण ब्रिटिश काल में हुआ था। यह जगह शाम के समय देखने लायक होती है और पर्यटक यहां आनंद लेने के लिए आते हैं।

यह भी पढ़ें :-क्या आपने देखी है पश्चिम बंगाल की खूबसूरती, लो बजट में पूरा कीजिए ट्रिप

झील

यह खूबसूरत झील हरी-भरी पहाड़ियों और हरे-भरे चाय के बागानों के बीच स्थित है। इसका शांत जल आपको असीम शांति की अनुभूति कराएगा। परिवार और दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए यह एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट है। यहां आप बोटिंग जैसी वॉटर एक्टिविटीज का लुत्फ उठा सकते हैं।

मारमाला वाटरफॉल

एक ऐसी जगह है जिसके बारे में एक जमाने में बहुत कम लोग जानते थे और यहां कोई आता-जाता भी नहीं था। लेकिन वागामण में पर्यटकों की संख्या बढ़ने के साथ ही यह स्थान भी प्रसिद्ध हो गया और अब बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं।

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version