Valentine Week 2024 List: प्यार का महीना यानी कि फरवरी का महीना शुरू हो चूका है। हर कोई इस महीने का बेसब्री से इंतजार करता है, लेकिन इस महीने का जिसे सबसे ज्यादा इंतजार रहता है वो हैं कपल्स। खास बात तो ये है कि इसी महीने में वैलेंटाइन डे आता है, जिस दिन कपल्स एक दूसरे से अपने दिल की बात कहते हैं। इसके साथ वह अपना प्यार का इजहार भी करते हैं। वैलेंटाइन डे वैसे तो 14 फरवरी को मनाया जाता है, लेकिन एक हफ्ते पहले से ही वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो जाती है, जिसे हर कपल त्यौहार की तरह मानते हैं।
वहीं ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें वैलेंटाइन वीक को लेकर काफी कन्फूजन रहती है कि वैलेंटाइन डे वीक में कब कौन सा दिन होता है। ऐसे में अगर आप भी इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं तो हम आपको बताते हैं कि वैलेंटाइन डे वीक में कब कौन सा दिन होता है। आइए जानते हैं।
ये रही वैलेंटाइन डे वीक की पूरी लिस्ट (Valentine Week 2024 List)
7 फरवरी- रोज डे बुधवार
8 फरवरी- प्रोपोज डे गुरुवार
9 फरवरी- चॉकलेट डे, शुक्रवार
10 फरवरी – टेड्डी डे, शनिवार
यह भी पढ़ें: BENEFITS OF BOILED PEANUTS: मूंगफली उबाल कर खाने से कई बीमारियों से पा सकते हैं छुटकारा, जानिए इसके फायदे
11 फरवरी – प्रॉमिस डे, रविवार
12 फरवरी – हग डे, सोमवार
13 फरवरी – किस डे, मंगलवार
14 फरवरी – वेलेंटाइन डे, बुधवार
दे सकते हैं हर दिन अलग-अलग गिफ्ट
आप इस पुरे हफ्ते को अपने पाटर्नर के साथ एन्जॉय कर सकते हैं। वहीं आप उन्हें हर दिन कोई न कोई गिफ्ट भी दे सकते हैं, जिससे आप दोनों के बीच और प्यार बढ़ जाएगा।