- विज्ञापन -
Home Lifestyle Vat Savitri Tradional Look: वट सावित्री व्रत के दिन सोलह श्रृंगार में...

Vat Savitri Tradional Look: वट सावित्री व्रत के दिन सोलह श्रृंगार में लगाएं चार चांद, कैरी करें ये लेटेस्ट ज्वेलरी मिलेगा ट्रेडिशनल लुक

वट सावित्री व्रत के दिन सोलह श्रृंगार में लगाएं चार चांद, कैरी करें ये लेटेस्ट ज्वेलरी मिलेगा ट्रेडिशनल लुक

Vat Savitri Tradional Look: हिंदू धर्म में व्रत का काफी महत्व होता है तो वही वट सावित्री का व्रत भारतीय महिलाओं के लिए बेहद खास होता है इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए यह खास व्रत रखती हैं। इस दिन सभी महिलाएं सोलह सिंगार करके अपने पति के लिए प्रार्थना Vat Savitri Tradional Look करती है ताकि उनकी उम्र लंबी हो जाए। वट सावित्री के व्रत के लिए महिलाएं काफी दिन पहले से ही तैयारियां शुरू कर देती है कि खुद को किस तरह से सजाना है कौन सी साड़ी पहननी है कैसा मेकअप रखना है। ऐसे में हम आपके लिए कुछ लेटेस्ट डिजाइंस के ज्वेलरी लेकर आए हैं। जो आपको बेहद पसंद आएंगे। इसके अलावा आपको वट सावित्री के व्रत में ट्रेडिशनल लुक भी मिलेगा।

वट सावित्री व्रत के लिए यह गहने करें कैरी

- विज्ञापन -

टेंपल ज्वेलरी

कई महिलाएं ऐसी है जो पहली बार वट सावित्री व्रत कर रही है अगर आप उनमें से एक हैं तो पहली बार वट सावित्री का व्रत करने वाली महिलाएं एकदम अलग नजर आए तो कितना अच्छा लगता है। इस तरह की ज्वेलरी सिल्क साड़ी के साथ काफी अच्छी लगती है साथ ही आपको ट्रेडिशनल लुक देती है। इस पूरे ट्रेडिशनल लुक के बाद आप अपने मेकअप को थोड़ा लाइट रखें।

मांग टीका

सोलह सिंगार में सबसे अहम होता है मांग टीका यह एक सुहागिन के लिए काफी अहमियत रखती है। आप इसे हैवी लहंगे या हरी साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं इससे आपका पूरा लुक ट्रेडिशनल नजर आएगा। वट सावित्री के व्रत में आप अगर हैवी साड़ी के साथ मांग टिक्का कैरी करें तो ज्यादा बैटर रहेगा।

यह भी पढ़ें :-वट सावित्री का व्रत रखने वाली महिलाएं पहने ये लाल साड़ियां, यहां है ट्रेंडिंग डिजाइंस लगेंगी बेहद खूबसूरत

 

इयरिंग्स

वट सावित्री के व्रत में अगर आप सिंपल साड़ियां से सिंपल सूट कैरी कर रही है तो ध्यान रहे कि आप इसके साथ हेवी इयररिंग्स कैरी करें। जब दोनों चीजें एक दूसरे से अपॉजिट होंगी तो आप का लुक एकदम ट्रेडिशनल होगा। इयररिंग्स के कलर में बिल्कुल कंफ्यूज ना हो यह गोल्ड प्लेटेड या सिल्वर कलर के भी हो सकते हैं हेवी इयररिंग्स आप ऑफलाइन या ऑनलाइन खरीद सकती हैं।

स्टोन ज्वेलरी

स्टोन वर्क वाली ज्वेलरी ज्वेलरी होती है जो किसी त्योहार पर महिलाओं को ट्रेडिशनल लुक देती है। वट सावित्री का व्रत महिलाओं के लिए बेहद महत्व रखता है इस दिन आप अगर ट्रेडिशनल साड़ी पहन रहे हैं तो यह स्टोन वर्क वाली ट्रेडिशनल ज्वेलरी उसके साथ मैच कर सकती हैं। इसे अलग-अलग कॉन्ट्रास साड़ी के साथ आप पहन सकती हैं। जिसमें कुंदन वर्क भी आपको ट्राई करना चाहिए। इस तरह के नेकलेस डीप नेक ब्लाउज के साथ काफी अच्छे लगते हैं।

 

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version