Vat Savitri Vrat: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में हर महिला जाती है कि वह बेहद खूबसूरत दिखें। शादी चाहे किसी की भी हो हर लड़की खूबसूरत दिखने का मौका नहीं छोड़ती है। महिलाओं के सोलह सिंगार में मांग टीका भी गिना जाता है। अगर आप भी पहली बार बट सावित्री का व्रत रख रहे हैं तो यह मांग टीके के कलेक्शंस जरूर देखें। यह आपके वट सावित्री व्रत Vat Savitri Vrat के लुक को एकदम ट्रेडिशनल बना देगी। ये मांग टीके के डिजाइंस सुहागिन महिलाओं को व्रत वाला लुक देते हैं। आज के साथ एकल में हम आपके लिए कुछ मांग टीके के लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं जो आपको बेहद पसंद आएंगे। किसी भी महिला के लिए आउटफिट सिलेक्ट करना बेहद आसान होता है। लेकिन जब बात एक्ससीरीज की हो गहनों की हो तो हम कंफ्यूज हो जाते हैं। अगर आप यह एथनिक मांग टीके पहनती है तो यह आपके पूरे एथनिक वियर को एक अच्छा लुक देगा।
यहां है एथिनिक वियर के लेटेस्ट मांग टीका
मून डिजाइन मांग टीका
इन दिनों यह काफी ट्रेंड में है। शीश पट्टी वाली मांगटीका लड़कियों पर भी बहुत प्यारी लगती है। मल्टी लेयर्ड शीश पट्टी भी एथनिक वियर के साथ अच्छी लगती है। मून डिजाइन माथा पट्टी भी बहुत अच्छी लगती है। आप चाहें तो इसे लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं।
हैवी मांगटीका
अगर आपने लाइट वर्क वाला आउटफिट पहना है तो हैवी मांगटीका कैरी कर सकती हैं। वे चाँद के कटोरे के साथ बहुत अच्छे लगते हैं। इस तरह के हैवी मांग टीका हैवी ईयरिंग्स के साथ परफेक्ट लगते हैं।
यह भी पढ़ें :-वट सावित्री का व्रत रखने वाली महिलाएं पहने ये लाल साड़ियां, यहां है ट्रेंडिंग डिजाइंस लगेंगी बेहद खूबसूरत
लाइट मांग टीका
अगर आपका आउटफिट बहुत हैवी है तो आप इसके साथ इतना लाइट मांग टीका कैरी कर सकती हैं। इस मांग टिक्का को इंडो-वेस्टर्न या सिंपल ड्रेस के साथ स्टाइल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें