- विज्ञापन -
Home Lifestyle Water Candle: वॉटर कैंडल से बढ़ाएं घर की रौनक, कैंडल लाइट डिनर भी...

Water Candle: वॉटर कैंडल से बढ़ाएं घर की रौनक, कैंडल लाइट डिनर भी बनेगा खास

- विज्ञापन -

Water Candle: घर की रौनक बढ़ाने के लिए मोमबत्ती काफी अहम भूमिका निभाती है. बच्चे का जन्मदिन हो, कैंडल लाइट डिनर हो या फिर एनिवर्सरी, मोमबत्तियां बहुत अहम होती हैं. वैसे तो आप बाजारों में उपलब्ध मोमबत्तियों को खरीदकर अपने घर का की रौनक बढ़ा सकते हैं, लेकिन आप चाहे तो घर भी मोमबत्तियां बना सकती हैं. नहीं नहीं आप अपनी पत्नी के साथ कैंडल लाइट डिनर फिर कर सकते हैं. तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं वॉटर कैंडल बनाने के बारे में, जिन्हें बनाना तो आसान है ही, साथ ही ये दिखने में भी काफी सुंदर लगती हैं. तो चलिए आपको बताते हैं वॉटर कैंडल बनाने की विधि और सामग्री के बारे में-

वॉटर कैंडल बनाने की सामग्री

आधा जग पानी

एक छोटा गिलास तेल,
तिल का तेल या फिर आप कोई सा भी इस्तेमाल कर सकती हैं
रूई की लंबी बत्तियां
फूड कलर
डिस्पोजल गिलास या कटोरी
कील और कांच का खाली गिलास

मोमबत्ती बनाने की विधि

सबसे पहले गिलास में पानी डालें, पानी आधे गिलास से ज्यादा होना चाहिए
अब इसमें एक बूंद कलर या कोई भी डेकोरेशन का सामान डालें
गिलास के छोटे-छोटे टुकड़े काट लें
कील को गर्म करके गिलास के टुकड़ों में एक छोटा सा छेद करें
इस छेद में बत्ती को सेट करें
पानी वाले गिलास के ऊपर थोड़ा सा तेल डालें
इसके ऊपर सेट की गई बत्ती लगा दें।
अब आपकी कैंडल तैयार है
आप फूड कलर की जगह किसी भी तरह के डेकोरेटिव आइटम का इस्तेमाल कर दिए को सुंदर बना सकते हैं।

ऐसे करें इस्तेमाल

वॉटर कौंड को आप किसी बड़े कांच के बाउल में डालकर जला सकती हैं, साथ ही एक साथ कई छोटी-बड़ी कैंडल को एक साथ जलाकर अपनी शाम को मनमोहक बना सकती हैं. ये दिखने में काफी सुंदर और रोमांटिक लगता है.

Also Read: Makeup Tips: पहली बार कर रही हैं मेकअप? तो ये टिप्स जरूर अपनाएं

- विज्ञापन -
Exit mobile version