Water Melon Salad: चिलचिलाती गर्मी शुरू हो चुकी है ऐसे में खुद को स्वस्थ रखना चुनौतीपूर्ण साबित हो जाता है। इसीलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप किस तरह से स्वस्थ रह सकते हैं। गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में लोग ज्यादातर तरबूज का जूस पीते हैं लेकिन किसी चीज को रोजाना पीते रहना एक समय में हमको बोर कर देता है। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह से आप तरबूज के जूस के अलावा भी इसे चटपटा बना कर खा सकते हैं। चटपटे की बात करते ही मुंह में पानी आने लग जाता है लेकिन आप सोच रहे होंगे कि मीठे तरबूज का चटपटा क्या बना पाएंगे इसलिए हम आपके लिए एक स्वादिष्ट रेसिपी लेकर आए हैं जिससे आप तरबूज का सलाद बना सकते हैं।
ऐसे बनाएं तरबूज का सलाद
सलाद बनाने की सामग्री
1- प्याज – 1/2 कटा हुआ
2- तरबूज – 5 कप (कटे हुए)
3- खीरे – 2
4- काजू – लगभग 1 कप
5- नींबू – आधा
6- नमक- स्वादानुसार
7- फ्रूट- सेब, संतरा
सलाद बनाने की विधि
आप नियमित रूप से तरबूज के सलाद का सेवन कर सकते हैं क्योंकि यह आपके शरीर को ठंडा रखता है और स्वादिष्ट भी होता है। आप घर पर आसानी से सलाद बना सकते हैं। ऊपर जो भी सामग्री बताई गई है उन सभी को मिलाकर मिक्स कर ले और इसे चटपटा बनाने के लिए आप चाट मसाला भी डाल सकते हैं इस विधि द्वारा आपकी तरबूज की सलाद तैयार है।