Waterproof Lipstick: महिलाएं अपने फैशन को लेकर काफी कॉन्शियस होते हैं खासकर लिपस्टिक के मामले में महिलाएं एक ही रंग के कई तरह के शेड्स अप्लाई करना चाहती हैं ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि आप घर से पूरी तरह रेडी होकर पार्टी के लिए निकलती है और पार्टी में खाना पीना खाने के बाद जब आप पानी पीती है तो आपकी पूरी लिपस्टिक होठों से खत्म हो जाती हैं। ऐसे में हम आपके लिए बेस्ट वाटरप्रूफ लिपस्टिक के कलेक्शन Waterproof Lipstick से लेकर आए हैं जो लोंग लास्टिंग रहेगा पानी का कोई असर नहीं होगा। अगर आप इस आर्टिकल को पूरी तरह पढ़ेंगे तो लिपस्टिक के कलेक्शन को लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं होगी।
यहां है बेस्ट वाटरप्रूफ लिपस्टिक
मैबेलिन लिपस्टिक
लिपस्टिक का यह ब्रांड 6 घंटे तक चलता है अगर आप लिप पर यह वाला लिपस्टिक लगाती है तो यह आपको शायनी कलर करके देता है यह समझ फ्री और अल्ट्रा पिगमेंटेड लिप्स भी देता है। यह वाली लिपस्टिक हर स्किन टाइप के लिए मैच करती है आप अगर पार्टी में जा रही है तो किस लिपस्टिक से बैटर कोई ऑप्शन नहीं है इसके अलावा आप ऑफिस में भी इसे लगाकर जा सकती हैं। मेरे लिंग का यह लिपस्टिक आपको बहुत ही किफायती दाम पर मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें :-पार्टी में दिखना है सबसे अगल, तो ट्राई कीजिए ये लैक्मे लिपस्टिक, सभी लड़कियों की है पहली पसंद
किरो लिपस्टिक
चॉकलेट ब्राउन कलर की लिपस्टिक आपके होठों को एक स्टाइलिश लुक देंगे जिससे कि आपका पूरा दुख पर्फेक्ट आएगा यह लिपस्टिक बिल्कुल वाटरप्रूफ है इसे आप ऑफिस या किसी भी इवेंट में लंबे समय तक लगाकर जा सकती हैं इतना ही नहीं यह मैच लिपस्टिक काफी लाइटवेट और नॉनस्टिकी है। इस लिपस्टिक की कीमत मात्र ₹656 है।
जस्ट हर्ब्स लिपस्टिक
इस लिपस्टिक का पैकेट पूरे 16 माइक्रो मिनी शेड्स में मिलता है यह बिल्कुल वाटर प्रूफ लिपस्टिक है इसको बनाने के पीछे कई व आयुर्वेदिक तरीके लगाए गए हैं। यह आपके होठों को मस्टराइज और हाइड्रेट रखती है। लेकिन यह केवल इंडियन स्किन टोन के साथ मैच करती है इसकी खास बात यह है कि यह केवल आपको सस्ते दामों में ₹430 में मिल जाता है।
लेकमे लिपस्टिक
नया लक्मे 9टू5 प्राइमर + मैट लिक्विड लिपस्टिक कलर बिल्ट-इन प्राइमर के साथ आता है। इस लक्मे लिपस्टिक लिपस्टिक के इस्तेमाल से आपके होठों को एक खूबसूरत मैट फिनिश लुक मिलता है। इस समय मार्केट में भी लैक्मे लिपस्टिक की खूब धूम चल रही है। इसे एक बार इस्तेमाल करने के बाद कई घंटों तक आपके होठों पर खूबसूरत रंगत आ जाएगी।
यह भी पढ़ें :- स्वास्थ्य से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें