spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Wayanad Travel Places: पार्टनर के साथ घूमें वायनाड की ये खूबसूरत जगहें, वापस आने का नहीं करेगा मन

Wayanad Travel Places: अपनी फैमिली के साथ समर वेकेशन पर जा सकते हैं। लोग अपनी कामकाजी जीवन में काफी बिजी रहते हैं ऐसे में वीकेंड या फिर समर वेकेशन जैसा समय हमें फैमिली के साथ स्पेंड करने को मिलता है। आज हम आपको वायनाड के खूबसूरत ट्रैवल प्लेसिस Wayanad Travel Places इसके बारे में बताएंगे। यहां की खूबसूरती एक बार देखने के बाद आपका दुबारा घर लौटकर आने का मन नहीं करेगा। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी जगह के नाम बताइए जहां पर जाकर आप सुकून के साथ-साथ यहां की खूबसूरती देखकर मंत्र मुक्त हो जाएंगे। तो चलिए देखते हैं कौन सी ऐसी खूबसूरत जगह है जहां हम फैमिली के साथ टाइम बिता सकते हैं।

वायनाड में घूमने की खूबसूरत जगहें

अगर देखने के बीच रास्ते में जंगली शेर..तो जरुर करें बैंगलोर से वायानाड की रोड ट्रिप | A Road Trip From Bengaluru To Wayanad! बेंगलुरू से वायनाड की रोड ट्रिप - Hindi

खूबसूरत जंगल

अगर आप वायनाड में छुट्टियां मना रहे हैं तो आपकी छुट्टियां वाइल्डलाइफ जंगल सफारी के बिना पूरी नहीं हो सकतीं। वायनाड अभयारण्य में आप सफारी का आनंद ले सकते हैं। यह अभ्यारण्य उत्तरी केरल में स्थित है। वायनाड वन्यजीव अभयारण्य दुनिया में बाघों और एशियाई हाथियों की सबसे बड़ी आबादी के लिए प्रसिद्ध है।

यह भी पढ़ें :-अपने बजट में प्लान करें कलिमपोंग का पूरा ट्रिक, यहां की खूबसूरत घंटियां मोह लेंगी मन

 

 

Pookode Lake Wayanad (Timings, Entry Fee, Contact Number, District & Boating) - Wayanad Tourism 2023

बोटिंग

केरल में सबसे अधिक ऊंचाई वाली मीठे पानी की झील, पुकोड झील वायनाड जिले में स्थित है। अगर आप वायनाड में हैं तो आपको एक बार इस झील में नाव की सवारी जरूर करनी चाहिए। यहां की शांति आपके मन को शांति देगी।

Know Why India Should In In Your Travel Bucket List In 2023 Variety Of Food Adventures Activity Culture And Much More Explore India | Explore India: विदेश घूमने के बराबर है भारत

ट्रेकिंग

अगर आप उन लोगों में से हैं जो कुछ साहसिक कार्य करना पसंद करते हैं तो आप वायनाड में ट्रेकिंग भी कर सकते हैं। आप चेम्बरा चोटी तक ट्रेकिंग की योजना बना सकते हैं। पगडंडी चाय के बागानों से शुरू होती है और एक घंटे की चढ़ाई के बाद आपको हरे-भरे घास के मैदानों में एक सुंदर तालाब दिखाई देगा।

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts