Wedding Fashion Tips: अगर आप शादी के किसी फंक्शन में रेडी हो रही है और अपनी फेवरेट साड़ी पहन रही हैं लेकिन साड़ी पहनने के बाद आईने में खुद को देखने पर अगर लगे कि आप इस साड़ी में बेहद मोटी दिख रही है तो ऐसे में निराश ना हो कुछ ऐसे तरीके हैं जिससे कि आपका वजन साड़ी में ज्यादा नहीं लगेगा साड़ी Wedding Fashion Tips तो फंक्शन चाहे जो भी हो महिलाएं कैरी करती है क्योंकि साड़ी पहनना भारतीय परिधान में ही है भारतीय महिला साड़ी पहनकर और भी ज्यादा खूबसूरत दिखने लग जाती है वहीं अगर महिलाएं हैवी वजन की साड़ियां पहनती है तो वह ज्यादा मोटी दिखने लग जाती हैं इसलिए वह भारी भरकम साड़ी पहनने से बचते हैं लेकिन अगर वहीं महिलाएं शादी को अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से पहने तो उनका वजन ज्यादा नहीं दिखेगा बल्कि ग्रेसफुल लुक मिलेगा।
ऐसी साड़ी में नहीं लगेंगी मोटी
मैसूर सिल्क साड़ी
अगर आपका वजन ज्यादा है तो अपने लिए मैसूर सिल्क साड़ी चुनें। इसका फैब्रिक सॉफ्ट होता है, जिससे यह आपके शरीर को आराम से छुपा सकता है। मैसूर रेशम की साड़ियां गहरे रंगों में उपलब्ध हैं, इस प्रकार घटता है।
जॉर्जेट साड़ी
जॉर्जेट की साड़ियां भी मोटी लड़कियों को स्लिम दिखने में मदद करती हैं। लाइट वेट जॉर्जेट साड़ी आपके भारी क्षेत्रों को आसानी से कवर कर सकती है। जॉर्जेट की साड़ियों में बॉडी शेप अच्छी लगेगी।
नेट साड़ी
अधिक वजन वाली महिलाओं के लिए नेट या टिश्यू फैब्रिक की साड़ी भी एक बेहतर विकल्प है। इस तरह के फैब्रिक वाली साड़ी आपके शरीर से चिपक जाती है और शरीर फूला हुआ महसूस नहीं होता।
रफल साड़ी
जिन महिलाओं का पेट मोटा होता है उन्हें रफल साड़ी पहननी चाहिए। रफल साड़ी उनके पेट की चर्बी को छिपाने में मदद करती है। साथ ही स्टाइलिश लुक भी मिलता है। साड़ी के साथ ब्लाउज़ का डिज़ाइन भी आपको पतला दिखाने में मदद करता है।
Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।